Tahelka news

www.tahelkanews.com

जय किसान के साथ हरियाणा में हुआ अत्याचार– किसान विरोधी अध्यादेश वापस नहीं हुआ तो किसान कांग्रेस करेगी उग्र आंदोलन-सेठपाल परमार

लियाक़त कुरैशी
रुड़की:- गांव रायसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी किसान कांग्रेस के पदाधिकारी जिला किसान कांग्रेस कमेटी रुड़की ग्रामीण के जिला अध्यक्ष चौ सेठपाल परमार जी ने मुख्य अतिथि के रूप में भागीदारी की और मीटिंग में किसानों की आवाज उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी अध्यादेश पारित करके किसानों की जमीनो का औद्योगिकरण करने जा रही है। इससे किसानों के सामने भूखे मरने की स्थिति पैदा हो जाएगी अगर यह अध्यादेश लागू होता है। तो किसानों को मजबूरन भाजपा सरकार के खिलाफ सड़क से सदन तक आंदोलन करना पड़ेगा उन्होंने कहा कि किसानों पर हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सरकार के इशारे पर पुलिस ने जो लाठी चार्ज किया है किसान कांग्रेस उसकी घोर निंदा करता है। आज किसान देश में अपने आप को हताश व मजबूर समझ रहा है किसानों का गन्ने का भुगतान समय पर नही किया जा रहा फसल के उचित दाम नहीं मिल रहे हैं बिजली विभाग की मनमानी ने किसानों का जीना दुष्वार कर दिया है अनाप सनाप बिल भेज कर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा जिसे किसान कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी अगर भाजपा की सरकार किसानों का इस तरह शोषण करेगी तो सरकार के खिलाफ किसान कांग्रेस किसानों को साथ लेकर उचित कदम उठाएगी और बड़ा आंदोलन करेगी और इसी के साथ खानपुर विधानसभा में मजबूत साथियों को जोड़कर अपनी कार्यसमिति का भी विस्तार किया जिसमें परवेश कश्यप को खानपुर ब्लॉक् अध्यक्ष बनाया और विनय कुमार को जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की ग्रामीण का जिला उपाध्यक्ष बनाया बाबर खान को जिला किसान कांग्रेस कमेटी रुड़की ग्रामीण का जिला महासचिव नियुक्त किया सभा में उपस्थित गढ़वाल मंडल महासचिव रविप्रकाश, प्रदेश सचिव अरुण कुमार , प्रदेश महासचिव डॉ केपी तोमर , हरिद्वार ग्रामीण कार्यकारी जिलाध्यक्ष अनुज सैनी, यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव अरुण पंवार, जिला उपाध्यक्ष भागमल कश्यप, जिला उपाध्यक्ष मांगेराम, गढ़वाल मंडल सचिव जसवीर सागर, ललित पवार आदि उपस्थित रहे

%d bloggers like this: