Tahelka news

www.tahelkanews.com

संतुलन बिगड़ने से कार नदी में जा गिरी तहसीलदार सहित तीन की मौत।

Spread the love

लियाक़त कुरैशी
रुड़की:- नैनीताल से लौटते समय नजीबाबाद स्थित नदी में रुड़की तहसीलदार की कार नदी में गिर गई जिससे ड्राइवर अर्दली व तहसीलदार सुनैना राणा की मौत हो गई इतना सुनते ही हरिद्वार प्रशासन में शोक की लहर दौड़ गई हरिद्वार जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक हरिद्वार सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए स्थानीय गोताखोरों तथा पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद तहसीलदार सहित तीनों के शव को बाहर निकाला
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रुड़की तहसीलदार सुनैना राणा एटीआई ट्रेनिंग करने के लिए नैनीताल गई थी तथा ट्रेनिंग कर शनिवार को वापस लौटते समय उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद स्थित नदी के पास उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह नदी में जा गिरी जिससे उनके ड्राइवर सुंदर अर्दली ओमपाल तथा तहसीलदार सुनैना राणा की डूबने से मौत हो गयी मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिश और गोताखोरों ने बड़ी मसक्कत से कार सहित तीनो के शव को बाहर निकाला इस दुखद घटना को सुनते ही जिला हरिद्वार में शोक है

About The Author