लियाक़त कुरैशी
रुड़की:- नैनीताल से लौटते समय नजीबाबाद स्थित नदी में रुड़की तहसीलदार की कार नदी में गिर गई जिससे ड्राइवर अर्दली व तहसीलदार सुनैना राणा की मौत हो गई इतना सुनते ही हरिद्वार प्रशासन में शोक की लहर दौड़ गई हरिद्वार जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक हरिद्वार सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए स्थानीय गोताखोरों तथा पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद तहसीलदार सहित तीनों के शव को बाहर निकाला
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रुड़की तहसीलदार सुनैना राणा एटीआई ट्रेनिंग करने के लिए नैनीताल गई थी तथा ट्रेनिंग कर शनिवार को वापस लौटते समय उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद स्थित नदी के पास उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह नदी में जा गिरी जिससे उनके ड्राइवर सुंदर अर्दली ओमपाल तथा तहसीलदार सुनैना राणा की डूबने से मौत हो गयी मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिश और गोताखोरों ने बड़ी मसक्कत से कार सहित तीनो के शव को बाहर निकाला इस दुखद घटना को सुनते ही जिला हरिद्वार में शोक है

More Stories
वर्दी घोटाले में सीएम धामी ने दिए DIG को निलंबित करने के आदेश,,होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी सामग्री खरीद से जुड़ा घोटाला
सांड का आतंक.. तीन ग्रामीणों पर किया हमला,, एक रेफर, दूसरे का इलाज जारी, तीसरे ग्रामीण ने दीवार कूदकर बचाई जान
चेकिंग के दौरान देशी तमंचा धारी गिरफ्तार,, 17 दिन के अंदर असलाह रखने वाला दूसरा आरोपी लगा झबरेड़ा पुलिस के हाथ