लियाक़त कुरैशी
झबरेड़ा:- इकबालपुर झबरेड़ा रोड पर पुलिस चौकी के नजदीक पूर्व सांसद हरपाल साथी के पेट्रोल पंप पर तेल घटतौली को लेकर किसान में हंगामा खड़ा कर दिया मानकपुर निवासी किसान अरविंद का कहना है की मैंने अपने ट्रैक्टर में करीब 11 सो रुपए का तेल भरवाया जब किसान ने टंकी के अंदर देखा तो किसान को तेल कम होने का अंदेसा हुआ तो किसान ने तेल की पर्ची मांगी लेकिन सेल्समैन पर्ची देने में आनाकानी करने लगा लेकिन जब किसान ने हंगामा खड़ा कर दिया तो सेल्समैन ने पर्ची निकाली जिसमें ₹400 दर्शाए गए पूर्व सांसद हरपाल साथी के पेट्रोल पंप पर ग्राहक घटतोली के शिकार होते रहते है लेकिन आज तक संबंधित अधिकारियों ने कोई संज्ञान नहीं लिया इससे पूर्व खाताखेड़ी निवासी शफीक ने ₹100 का तेल डलवाया था लेकिन शफीक की मोटर बाइक में ₹81 का तेल ही डाला गया था जिसे लेकर ग्राहक ने इकबालपुर चौकी में लिखित शिकायत भी की थी। लेकिन इससे पूर्वव भी एक गरीब मजदूर की बाइक में ₹100 लेकर ₹60 का तेल डाल दिया गया था जब इसकी शिकायत ग्राहक ने सेल्समैन से की थी तो सेल्समैन मारपीट पर उतारू हो गया था
More Stories
वार्ड 18 गणेशपुर रुड़की से कुलदीप तोमर की जनता से अपील
वार्ड 18 गणेशपुर रुड़की से कुलदीप तोमर की जनता से अपील
पठानपुरा में मिला कांग्रेस प्रत्याशी को भारी जन समर्थन,नगर को समस्याओं से शीघ्र मिलेगी मुक्ति ,,,,सचिन गुप्ता