
लियाक़त
रुड़की:- हीरो मोटोकॉर्प की वंडर कंपनी सत्यम ऑटो कंपोनेंट के कर्मचारियों से भगवानपुर की विधायक ममता राकेश ने मुलाकात की कर्मचारियों ने एक प्रार्थना पत्र भगवानपुर विधायक को दिया और अपनी आपबीती बताई कैसे कंपनी प्रबंधन ने बिना किसी गलती के 300 कर्मचारियों को कंपनी से बाहर निकाल दिया और श्रम विभाग और हरिद्वार का शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधि मात्र दर्शक बनकर देखते रहे सत्यम ऑटो कंपोनेंट के यूनियन अध्यक्ष भाई महिपाल सिंह रावत ने भगवानपुर विधायक से न्याय की गुहार लगाई और मजदूरों के मुद्दे को विधानसभा में उठाने की मांग की माननीय विधायक ममता राकेश ने कहा कि कैसे रानीपुर विधानसभा में मजदूरों का शोषण उत्पीड़न हो रहा है इस मुद्दे को वह विधानसभा में उठाएंगे और मजदूरों को इंसाफ दिलाएंगे उपस्थित मजदूर अरुण सैनी हीरो सूरज चंद्रेश प्रदीप आदि
More Stories
शादी को हुए थे सिर्फ 4 महीने युवक ने खाया जहर=मौत, घर में मातम
गौकशी में वांछित युवक को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार..तमंचा बरामद
खौफ..महापंचायत को देखते हुए पुलिस का था सख्त पहरा खनन ठेकेदारों ने कर दिए थे पहिए जाम