लियाक़त कुरेशी
झबरेड़ा: थाना झबरेड़ा के गांव मानकपुर में महिलाओं के साथ जोर जबरदस्ती कर कार रुकवाकर खींच तानी करने वाले बिजेंद्र पुत्र कालू निवासी मानकपुर आदमपुर थाना झबरेड़ा के खिलाफ आई पी सी की धारा 341 व 354 व 509 में मुकदमा दर्ज किया गया, डौसनी थाना लक्षर निवासी मीनाक्षी पत्नी अनूप अपने पति व देवरानी, व ननद रेणु व सपना के साथ कार से सरसावा सहारनपुर में माता के जागरण में शामिल होने के लिए जा रहे थे, जैसे ही कार गांव मानकपुर से बाहर शिवपुर रोड पर निकले तो मानकपुर के ही बिजेंद्र पुत्र कालू ने अपनी मोटरसाइकिल आगे अड़ा कर मीनाक्षी व सपना को बाहर खींचने का प्रयास किया बड़ी मुश्किल उक्त लोगो ने अपनी जान बचाई ओर थाना झबरेड़ा में पहुँच कर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए अभियुक्त को उसके घर से दबोच लिया और मुकदमा दर्ज कर दिया।
More Stories
घर पर फायरिंग करने वाले वांछित को पुलिस ने जिला कारागार के पास से किया गिरफ्तार
कैसे रुकेगी सड़क दुर्घटना झबरेडा पुलिस ने चरखी वालों को दी जानकारी
दर्दनाक हादसा कोहरे के चलते ट्रैक्टर ट्राली मैं जा घुसी कार दो की मौत