Tahelka news

www.tahelkanews.com

कार से महिलाओं को बाहर खींचने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लियाक़त कुरेशी

झबरेड़ा: थाना झबरेड़ा के गांव मानकपुर में महिलाओं के साथ जोर जबरदस्ती कर कार रुकवाकर खींच तानी करने वाले बिजेंद्र पुत्र कालू निवासी मानकपुर आदमपुर थाना झबरेड़ा के खिलाफ आई पी सी की धारा 341 व 354 व 509 में मुकदमा दर्ज किया गया, डौसनी थाना लक्षर निवासी मीनाक्षी पत्नी अनूप अपने पति व देवरानी, व ननद रेणु व सपना के साथ कार से सरसावा सहारनपुर में माता के जागरण में शामिल होने के लिए जा रहे थे, जैसे ही कार गांव मानकपुर से बाहर शिवपुर रोड पर निकले तो मानकपुर के ही बिजेंद्र पुत्र कालू ने अपनी मोटरसाइकिल आगे अड़ा कर मीनाक्षी व सपना को बाहर खींचने का प्रयास किया बड़ी मुश्किल उक्त लोगो ने अपनी जान बचाई ओर थाना झबरेड़ा में पहुँच कर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए अभियुक्त को उसके घर से दबोच लिया और मुकदमा दर्ज कर दिया।

%d bloggers like this: