लियाक़त कुरेशी
रुड़की:-प्रधान पद के भावी उम्मीदवार मो० मुजस्सिम वैसे तो ग्रामीणों की सेवा में लगे रहते हैंं तथा ग्रामीण भी मुजस्सिम के व्यवहाार से प्रभावित है उन्होंने कहां की अगर जनता ने मुझे अपना भरपूर प्यार दिया तो मैं गांव को चमन बनााा दूंगा सबसेेेेेेेेेे पहले बारातघर की समस्याा को दूर किया जाएगा तथा गांव के कब्रिस्तान व शमशान घाट को भी बढ़ावा दिया जाएगा मैं रात दिन एक कर जनता की सेवा करूंगा उन्होंने कहा गांव के विकास के लिए चाहे मुझे कहीं भी जाना पड़े पीछे नहीं हटूंगा भावी उम्मीदवार मुजस्सिम का कहना है चुनाव जीतने के बाद विधवा विकलांग तथा वृद्धा पेंशन को अधिक तरजीह दी जाएगी क्योंकि आज भी गांव में ऐसे लोग रहते हैं जिन्हें गुजर बशर करने के लिये सिर्फ पेंशन का सहारा लेना पड़ता है
घर-घर में सोलर लाइट होगी पक्की सड़कें तथा पक्की नालियां होगी और बड़े शहरो की तरह प्रतिदिन गांव की गलियों में सफाई व्यवस्था कराई जाएगी मुजस्सिम अली ने कहा कि सफाई के दौरान एकत्र कूड़ा करकट के लिए बाहर भूमि की व्यवस्था की जाएगी तथा समय-समय पर गाँव की गलियों की नालियों में दवाई का छिड़काव किया जाएगा जिससे डेंगू जैसे मच्छर पैदा ना हो सके

More Stories
उत्तराखंड के दो विधायक विनोद चमोली और किशोर उपाध्याय को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आशीष सैनी ने दी मिडिया और जनता के बीच बहस करने की खुली चुनौती,,
लोहारा बिरादरी के सैकड़ों लोगों ने की बैठक .बिरादरी के लोगों ने जो जिम्मेदारी दी हे मैं उसे बखूबी निभाऊंगा,,एड.मुबाशिर
नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे ब्राह्मण समाज के व्यक्ति.. नगर पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी का किया स्वागत..