
लियाक़त कुरेशी
रुड़की:-प्रधान पद के भावी उम्मीदवार मो० मुजस्सिम वैसे तो ग्रामीणों की सेवा में लगे रहते हैंं तथा ग्रामीण भी मुजस्सिम के व्यवहाार से प्रभावित है उन्होंने कहां की अगर जनता ने मुझे अपना भरपूर प्यार दिया तो मैं गांव को चमन बनााा दूंगा सबसेेेेेेेेेे पहले बारातघर की समस्याा को दूर किया जाएगा तथा गांव के कब्रिस्तान व शमशान घाट को भी बढ़ावा दिया जाएगा मैं रात दिन एक कर जनता की सेवा करूंगा उन्होंने कहा गांव के विकास के लिए चाहे मुझे कहीं भी जाना पड़े पीछे नहीं हटूंगा भावी उम्मीदवार मुजस्सिम का कहना है चुनाव जीतने के बाद विधवा विकलांग तथा वृद्धा पेंशन को अधिक तरजीह दी जाएगी क्योंकि आज भी गांव में ऐसे लोग रहते हैं जिन्हें गुजर बशर करने के लिये सिर्फ पेंशन का सहारा लेना पड़ता है
घर-घर में सोलर लाइट होगी पक्की सड़कें तथा पक्की नालियां होगी और बड़े शहरो की तरह प्रतिदिन गांव की गलियों में सफाई व्यवस्था कराई जाएगी मुजस्सिम अली ने कहा कि सफाई के दौरान एकत्र कूड़ा करकट के लिए बाहर भूमि की व्यवस्था की जाएगी तथा समय-समय पर गाँव की गलियों की नालियों में दवाई का छिड़काव किया जाएगा जिससे डेंगू जैसे मच्छर पैदा ना हो सके
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन