Tahelka news

www.tahelkanews.com

मेयर बनने के बाद लंबित पड़े मुख्यमंत्री घोषणा कार्यों के सबसे पहले किये टेंडर,, दोबारा शिलान्यास क्या मतलब:-मेयर

लियाक़त कुरेशी
रुड़की:-रुड़की नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 कृष्णा नगर में महापौर गौरव गोयल व पार्षद शिवानी कश्यप ने 33 लाख की लागत से बनने वाले मार्ग तथा नगर निगम की भूमि पर 24 लाख की लागत से बनने वाले पार्क का पिता काटकर शिलान्यास किया उन्होंने कहा की रुड़की महापौर बनने के बाद मैंने सबसे पहले मुख्यमंत्री घोषणा के लंबित पड़े कार्यो के टेंडरों को अंजाम दिया और मुख्यमंत्री घोषणा के नहर घाट वाले 4 कार्यो का टेंडर किया बताया की वार्ड नंबर 22 कृष्णा नगर की पार्षद शिवानी कश्यप द्वारा शिलान्यास कार्यक्रम रखा गया था जिसमे मुझे आमंत्रित किया गया और में पहुंचा वह पर झब्रेडा विधायक देशराज की पत्नी वैजयंती माला तथा माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति भी मौजूद रहे कृष्णा नगर में जिन कार्यों का शिलान्यास किया गया है उनका रुड़की नगर निगम द्वारा टेंडर किया गया था मेयर गौरव गोयल ने कहा जनप्रतिनिधियों को छोटी-मोटी राजनीति में नहीं पड़ना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि जब एक बार शिलान्यास हो चुका है तो दोबारा शिलान्यास करने का क्या मतलब

%d bloggers like this: