Tahelka news

www.tahelkanews.com

बीड़ी इंटर कॉलेज में “एक भारत श्रेष्ठ भारत,,योजना के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

लियाक़त कुरेशी

भगवानपुर:-बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा आयोजित *एक भारत श्रेष्ठ भारत* के अंतर्गत भारत की विविधता एवं उत्तराखंड राज्य पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाl
छात्र-छात्राओं को भारत की विविधता के बारे में बताते हुए प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने कहा कि *एक भारत श्रेष्ठ भारत* योजना भारत के प्रथम गृह मंत्री,महान राष्ट्रभक्त सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर शुरू की गई हैl इस योजना का उद्देश्य विभिन्न राज्यों के बीच सांस्कृतिक दूरी को कम करके एक-दूसरे के तीज त्यौहार खान- पान,भाषा तथा संस्कृति को जानना हैl
विद्यालय में श्रीमती रितु वर्मा की देखरेख में *एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब* का गठन किया गया हैl श्रीमती वर्मा ने बताया कि मानव संसाधन मंत्रालय ने उत्तराखंड राज्य को कर्नाटक राज्य के साथ जोड़कर उसका सहयोगी राज्य बनाया है। विद्यालय के 100 से अधिक छात्र छात्राओं ने उत्तराखंड तथा कर्नाटक राज्य से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके उत्तराखंड के सभी कॉलेजों में सर्वाधिक संख्या में प्रतिभाग करने का कीर्तिमान स्थापित किया है।
विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक संजय पाल द्वारा सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने की शपथ दिलाई गई।
विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका कु ललिता ने बताया कि *एक भारत श्रेष्ठ भारत* के अंतर्गत भारत की एकता और अखंडता को पोस्टर द्वारा प्रदर्शित करने के लिए एक *चित्रकला प्रतियोगिता* का आयोजन किया गया जिसमें 25 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कियाl
*जिनमें सीनियर वर्ग में*
कक्षा 12 की कहकशाने प्रथम स्थान
कक्षा 10 की खुशी कश्यप एवं सबिया ने द्वितीय स्थान
कक्षा 9 की प्रिया प्रजेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
*जबकि जूनियर वर्ग में*
कक्षा 8 के सम्राट ने प्रथम स्थान
कक्षा 8 की सानिया ने द्वितीय स्थान
कक्षा 6 की आकांक्षा ने तृतीय स्थान
प्राप्त किया।
इस अवसर पर डॉ विजय त्यागी, निखिल अग्रवाल, नेत्रपाल, रजत बहुखंडी,अनुदीप ,पारुल शर्मा ,संगीता गुप्ता, अर्चना पाल ,रितु वर्मा तथा जुल्फिकार आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

%d bloggers like this: