Tahelka news

www.tahelkanews.com

जंगल में कच्ची शराब बनाते हुए पुलिस ने एक दबोचा दो मौके से फरार,

Spread the love

 

लियाक़त कुरेशी
झबरेड़ा:-जंगल में कच्ची शराब बनाते हुए पुलिस ने एक माफिया को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया तथा मौका देख कर दो शराब माफिया फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार झबरेड़ा के लखनोता पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर टीम के साथ गश्त कर रहे थे उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि शेरपुर के जंगल में कुछ शराब माफिया ईख के खेत में शराब की कशीदगी कर रहे हैं टीम के साथ सूचना पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने ईख के खेत में छापेमारी की तो वहां पर कच्ची शराब बनाने वाला प्रमोद निवासी मखदुमपुर को मौके से गिरफ्तार कर लिया तथा हरिष्याम उर्फ पटवारी व अशोक निवासी मखदूमपुर थाना मंगलौर भागने में सफल रहे साथ ही पुलिस ने कच्ची शराब में प्रयोग किये जाने वाले उपकरण भी बरामद किए पुलिस टीम में शामिल थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, उप निरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल सुंदर ,कांस्टेबल नूर हसन, कॉन्स्टेबल राजेंद्र सिंह होमगार्ड सहेंद्र मौजूद रहे।

About The Author

You may have missed