लियाक़त कुरेशी
झबरेड़ा:- धनश्री एग्रो प्रोडक्ट शुगर मिल इकबालपुर मैं गन्ना पेराई सत्र के शुभ मुहूर्त पर क्षेत्र के सैकड़ों किसान तथा जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया इस मौके पर शुगर मिल के यूनिट हेड सुरेश शर्मा ने कहा कि जिस तरह गन्ना पैराई सत्र के शुभ मुहूर्त पर किसानों व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया इसी तरह आगे भी सभी किसान और जनप्रतिनिधि शुगर मिल का साथ देंगे गन्ना भुगतान को लेकर उन्होंने कहा की 15 दिन के अंदर किसानों का गन्ना भुगतान होता रहेगा तथा जो पिछला गन्ना भुगतान बकाया है उसे भी शीघ्र पूरा कर दिया जाएगा
इस मौके पर बोलते हुए राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा किसान के चेहरे पर जितनी खुशहाली होगी उतनी ही मिल अच्छी चलेगी किसान की जेब में जब पैसा होता है तो पूरे देश में खुशहाली होती है
किसान के चेहरे पर खुशहाली है तो देश का हर वर्ग खुशहाल है उन्होंने कहा कि किसान ही एक ऐसा वर्ग है जो पैसा दबाकर नहीं रखता किसान के पैसे से मार्केट में भी खुशहाली आती है किसान अपने लिए नहीं औरों के लिए अन्न पैदा करता है वहां पर मौजूद सभी किसानों जनप्रतिनिधियों ने गन्ना पैराई सत्र शुभ मुहूर्त पर शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद अयाज पूर्व राज्यमंत्री डॉ गौरव चौधरी ,भगवानपुर विधायक ममता राकेश ,झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल, रुड़की मेंयर गौरव गोयल, डॉक्टर जोध सिंह ,किसान नेता पदम सिंह भाटी, वैजयंती माला, भीम सिंह पवार, नवाब सिंह ,राज सिंह ,मखदुमपुर के पूर्व प्रधान विजय कुमार, किसान रामपाल किसान धर्मपाल, किसान बाबू अख़लाक़, प्रधान ऐजाज,परवेज अली, प्रधान सुमित चौधरी, प्रधान बबलू प्रधान, इमरान रूप चौधरी, आदिल फरीदी ,अरसद अली ,गफ्फार आदि सेकड़ो किसानों व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

More Stories
प्रातः 4 बजे अमर जवान चौक पर घूमती हुई महिला को झबरेड़ा पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा