लियाक़त कुरेशी
रुड़की।नगर निगम द्वारा वर्ष 2021 स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर निगम प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता में लगी नगर निगम की टीम,पार्षदों आदि को स्वच्छता प्रहरी टाईटल दिया गया।मेयर गौरव गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए नगर निगम के साथ ही जन सहयोग भी आवश्यक है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए गए इस कार्यक्रम के अंतर्गत रुड़की नगर निगम को इस बार उत्तराखंड में स्वच्छता के क्षेत्र में प्रथम स्थान पर लाने का प्रयास रहेगा।नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए हम सबको साथ मिलकर कार्य करना होगा।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा कि रुड़की नगर निगम क्षेत्र स्वच्छता के क्षेत्र में पूरे उत्तराखंड में विगत कई बार से प्रथम रहा है और वर्ष 2021 में भी नगर निगम का प्रयास रहेगा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में एक बार उत्तराखंड में रुड़की पुनः प्रथम स्थान प्राप्त करें।उन्होंने कहा कि इसके लिए नगर निगम की ओर से भरसक प्रयास हो रहा है कि नगर के सभी चालीस वार्डों में साफ-सफाई,नालियों की सफाई तथा प्रकाश सहित सभी सुविधाएं मुहैया हो का भरसक प्रयास किया जाएगा।सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट के संचालन में हुए कार्यक्रम में स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया।इस अवसर पर पार्षद नवनीत शर्मा,मनोज कुमार,संजीव राय,आशीष अग्रवाल,पूनम देवी,धीरज पाल,धीराज उर्फ डिंपल,नीतू शर्मा,प्रमोद पाल,बेबी खन्ना,वीरेंद्र गुप्ता, चारू चंद्र,अजीत शर्मा, मुस्तकीम उर्फ काला, कुलदीप तोमर,नामित पार्षद सतीश शर्मा,अमित प्रजापति,डॉ.आशुतोष सिंह, अनुज त्यागी,सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार, आयुष कुमार,अब्दुल कय्यूम,अजय प्रधान, विदिशा,रिति,शिवानी, भावना आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
More Stories
यति नरसिंहानंद के द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर अमर्यादित टिप्पणी भरा वीडियो वायरल होने को लेकर मुस्लिम समुदाय में रोष, जमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाये ने दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
200वा बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री
1857 से नहीं 1822 कुँजा बहादुरपुर से शुरू हुई आजादी की लड़ाई.. विनीत