लियाक़त कुरैशी
रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि पूरे नगर निगम क्षेत्र में बिना भेदभाव के एक समान विकास कार्य कराए जाएंगे।निगम का कोई भी वार्ड एवं मोहल्ला विकास कार्यों से अछूता नहीं रहेगा।उक्त बातें मेयर गौरव गोयल ने आदर्श नगर में बनने वाली सड़क का फीता काट कार्य शुभारंभ अवसर पर कहीःउन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि नगर निगम के प्रत्येक वार्डों में बिना भेदभाव किए समान रूप से विकास कार्य कराए जा रहे हैं,जिसके अंतर्गत नगर निगम द्वारा पक्की सड़कें,स्वच्छता अभियान,पथ प्रकाश, सीवरेज तथा स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना प्रमुख प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि उनके द्वारा चुनाव पूर्व जनता से किए गए सभी वादों को धरातल पर उतारा जाएगा,वहीं उन्होंने कहा कि आज भाजपा की सरकार भी जन कल्याण के लिए कार्य कर रही है।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है और रुड़की नगर निगम के विकास कार्यों को गति देने के लिए वे राज्य एवं केंद्रीय स्तर से विभिन्न योजनाओं को लाने का प्रयास कर रहे हैं।पार्षद प्रतिनिधि सचिन कश्यप ने कहा कि वह अपने वार्ड के विकास के लिए मिलकर कार्य कर रहे हैं तथा उनके वार्ड में जो भी समस्या है,उसका समाधान किया जाना उनकी प्राथमिकता है। वार्ड को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए भी वह लगातार प्रयासरत है।इस अवसर पर पार्षद राजेश्वरी कश्यप,पार्षद धीरज पाल, नरेश यादव,रमेश कपूर, अमित अग्रवाल,सुरेंद्र तोमर, विमल सैनी,अंकित सिंघल, आशीष कश्यप,आदित्य तोमर,तरुण कश्यप, रामकृष्ण वर्मा,राजकुमार शर्मा,सुशील गिरी,महेंद्र धीमान,रमेश सैनी आदि मौजूद रहे।
More Stories
भारतीय संविधान में हिंदी को मातृभाषा का दर्जा दिलाने वाले उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री की मनाई गई जयंती.
कृभको द्वारा किया गया किसान सभा कार्यक्रम का आयोजन
धामी सरकार गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹700 कुंतल तत्काल घोषित करें.. भगत सिंह वर्मा