Tahelka news

www.tahelkanews.com

राज्यसभा सांसद ने पूर्व मुख्यमंत्री से की शिष्टाचार भेंट,, राज्य के हित के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करूंगा :-राज्यसभा सांसद

Spread the love

लियाक़त कुरेशी

देहरादून।राज्यसभा सांसद नरेश बंसल भाजपा के वयोवृद्ध नेता,उत्तराखंड में भाजपा के आधार स्तंभ,पूर्व केन्द्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल (रिट.) भुवन चन्द्र खंडूड़ी के आवास पर पहुंचकर शिष्टाचार भेंटकर उनका आशीर्वाद लिया।नरेश बंसल ने पुष्पगुच्छ एवं शाॅल उढाकर खंडूड़ी को सम्मानित किया।सासंद ने कहा कि उन जैसे साधारण कार्यकर्ता को ऐसा सम्मान दिया गया जिसे वे पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगें।दोनों नेताओं के बीच उत्तराखंड व देश से समबन्धित विभिन्न विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुईं।खंडूड़ी ने नरेश बंसल के निर्वाचित होने पर हर्ष जताया।उन्होंने कहा कि बंसल भाजपा व संघ परिवार के वरिष्ठ नेता रहे हैं।संगठन की परिपाटी से परिचित हैं तथा उनका परिचय बंसल से तब से है जब वह उनके चुनाव के परिवार संगठन से समन्वयक होते थे।जब मैं मुख्यमंत्री रहा तो बंसल महामंत्री संगठन का दायित्व वहन कर रहे थे तथा सभी कार्यकर्ताओ के कार्य को प्राथमिकता देते थे।खंडूड़ी ने बंसल को नए दायित्व के लिये बधाई और शुभकामनाएं देते हुए विशवास वयक्त किया वह राज्य हित में व पार्टी हित में कार्य करेंगे।नरेश बंसल ने केन्द्रीय नेतृत्व का धन्यवाद व आभार वयक्त किया।मेजर जनरल (रिट.) भुवन चन्द्र खंडूड़ी को विश्वास दिलाया कि वह नवदायित्व को समझते हुए उसे पूरी निष्ठा व इमानदारी से पार्टी व जनता हित में निभाएँगे।इस अवसर पर श्रीमती खंडूड़ी जी व उनकी पुत्री एवं विधायक ॠतु भूषण खंडूड़ी जी भी उपस्थित रहीं।

About The Author