Tahelka news

www.tahelkanews.com

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया मालखाने व अन्य जीर्णोद्धार का उद्घाटन

Spread the love

लियाक़त कुरेशी

झबरेड़ा:-  उत्तराखंड के बॉर्डर पर स्थित थाना झबरेड़ा में हवन यज्ञ करने के बाद हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्णराज एस अबु दई ने नवनिर्मित माल खाने का उद्घाटन किया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा के सौजन्य से थाना झबरेडा प्रांगण में इंटरलॉकिंग टाइल्स की सुविधा भी दी गई है तथा मालखाने का निर्माण कराया गया है उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि वह अपने क्षेत्र के माननीय विधायक गण जिला पंचायत सदस्य गण आदि से बात करके अपने अपने थानों में आवश्यकतानुसार सुविधा उपलध कराएं तथा सीसीटीवी कैमरे भी लगवाये उन्होंने बताया कि खानपुर तथा मंगलोर क्षेत्र में विधायक महोदय ने सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं और झबरेड़ा क्षेत्र में पहले से ही 51 सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं उन्होंने कहा कि जितनी भी सुविधाए बढ़ेगी उतनी सुविधा पुलिस जनता को दे पाएगी इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा, एसपी देहात स्वपन किशोर, रुड़की सीओ चंदन सिंह बिष्ट ,मंगलोर सीओ अभय प्रताप झबरेड़ा थाना अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ,इकबालपुर चौकी इंचार्ज मोहन कठैत, लखनोता चौकी इंचार्ज मनोज कुमार,एडवोकेट फरमान त्यागी,सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह, रुड़की गंगनहर कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल, बुग्गावाला थाना अध्यक्ष, दिप कुमार,उप निरीक्षक अर्जुन सिंह,उप निरीक्षक महेंद्र पुंडीर, उप निरीक्षक चिंतामणि उप निरीक्षक नरेंद्र रावत कांस्टेबल मोहित कांस्टेबल अमित कांस्टेबल विकास कुमार कांस्टेबल नूर अहमद लोकल इंटेलिजेंस यूनिट सब इंस्पेक्टर राजेश जुयाल विजय त्यागी आदि मौजूद रहे

About The Author