Tahelka news

www.tahelkanews.com

शीतल छाया ट्रस्ट तथा शहीद भगत सिंह ब्रिगेड वेलफेयर सोसाइटी कार्यक्रम में पहुंचे रुड़की मेयर व एसपी देहात

Spread the love

लियाक़त कुरैशी

रुड़की।शीतल छाया ट्रस्ट तथा शहीद भगत सिंह ब्रिगेड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मेयर गौरव गोयल तथा एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने कहा कि इन संस्थाओं द्वारा लगातार सामाजिक स्तर पर सेवा भाव के कार्य किए जाते रहे हैं,जिससे समाज के निर्बल वर्ग को मदद मिल रही है। संस्था द्वारा जरूरतमंद महिलाओं को निशुल्क सिलाई मशीन उपलब्ध कराया जाना संस्था द्वारा किए गए कार्यों को दर्शाता है।इस अवसर पर कोतवाली गंगनहर प्रभारी मनोज मेनवाल,अनूप बंसल,राहुल अरोड़ा,गौरव आजाद,अरुण करणवाल, समीर गांधी,प्रसाद अग्रवाल, गौरव अरोड़ा,विशाल अग्रवाल,हिमांशु अवस्थी, डॉ.टेक बल्लभ,मोहित राष्ट्रवादी,दिनेश सिंह बिष्ट, कविश मित्तल,अमनदीप सिंह,अंकुश सोनी,सतनाम सिंह,सुशील पुंडीर,विभोर अग्रवाल,अनुष्का,विजय अरोड़ा,सरस्वती बिष्ट,रक्षा वालिया,गीता कार्य,प्रभा गुप्ता,मीरा देवी,ममता वर्मा, पूजा नंदा,नीलम भारती, सुदेश अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

About The Author