लियाक़त कुरैशी
रुड़की।शीतल छाया ट्रस्ट तथा शहीद भगत सिंह ब्रिगेड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मेयर गौरव गोयल तथा एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने कहा कि इन संस्थाओं द्वारा लगातार सामाजिक स्तर पर सेवा भाव के कार्य किए जाते रहे हैं,जिससे समाज के निर्बल वर्ग को मदद मिल रही है।
संस्था द्वारा जरूरतमंद महिलाओं को निशुल्क सिलाई मशीन उपलब्ध कराया जाना संस्था द्वारा किए गए कार्यों को दर्शाता है।इस अवसर पर कोतवाली गंगनहर प्रभारी मनोज मेनवाल,अनूप बंसल,राहुल अरोड़ा,गौरव आजाद,अरुण करणवाल, समीर गांधी,प्रसाद अग्रवाल, गौरव अरोड़ा,विशाल अग्रवाल,हिमांशु अवस्थी, डॉ.टेक बल्लभ,मोहित राष्ट्रवादी,दिनेश सिंह बिष्ट, कविश मित्तल,अमनदीप सिंह,अंकुश सोनी,सतनाम सिंह,सुशील पुंडीर,विभोर अग्रवाल,अनुष्का,विजय अरोड़ा,सरस्वती बिष्ट,रक्षा वालिया,गीता कार्य,प्रभा गुप्ता,मीरा देवी,ममता वर्मा, पूजा नंदा,नीलम भारती, सुदेश अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

More Stories
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा
नगर की आमदनी बढ़ाने के लिए पंचायत बोर्ड ने नए संस्थानों पर लगाया टैक्स,,हाउस टैक्स पर लगाई रोक