Tahelka news

www.tahelkanews.com

पूर्व विधायक का हृदय गति रुकने से निधन परिवार में शोक, अंतिम संस्कार दोपहर 12:00 बजे

लियाक़त कुरैशी
रुड़की;- पूर्व प्रधानाचार्य व विधायक विधानसभा लक्सर तेजपाल सिंह पवार का हृदय गति रुकने से अर्ध रात्रि उनके निवास स्थान पर निधन हो गया है जिसे लेकर परिवार में शोक की लहर दौड़ गई पूर्व विधायक के निधन की खबर सुनते ही उनके घर पर मिलने वालों की भीड़ लगी हुई है

स्वर्गीय पूर्व विधायक तेजपाल सिंह पवार का अंतिम संस्कार दोपहर 12:00 बजे मालवीय चौक रुड़की श्मशान घाट पर होगा उनकी अंतिम यात्रा उनके निज निवास स्थान D266 सुभाष नगर रुड़की से 12:00 बजे प्रारंभ होगी

%d bloggers like this: