लियाक़त कुरैशी
भगवानपुर :-सरकार के गलत रवैये से तंग आकर जिला किसान कांग्रेस कैंप कार्यालय चुड़ियाला रेलवे स्टेशन तेज्जूपुर में किसान कांग्रेस कमेटी द्वारा एक घंटे का सांकेतिक उपवास रखा गया जिलाध्यक्ष चौ सेठपाल परमार ने कहा कि केंद्र की सरकार हो राज्य की दोनों सरकारो ने किसान का हाल बेहाल कर दिया किसान अन्नदाता है
उन्होंने कहा किसान के बारे में बुरा करना तो दूर बुरा सोचने वाले का भी अंजाम बुरा होता है केंद्र सरकार ने जो किसान के नाम बिल पास किया है उससे किसानों नही बल्कि बड़े व्यापारियों को लाभ मिल रहा है उत्तराखंड में किसानों का धान बड़ी मात्रा में खरीद की प्रतीक्षा कर रहा है। लेकिन सरकार ने खरीद केंद्र काफी समय पहले बंद कर दिये हैं। मजबूर किसान औने-पौने दामों पर राइस मिल को अपनी धान की फसल बेचने के लिए मजबूर हो रहा है किसान को मजबूर राज्य सरकार कर रही है। राज्य सरकार के इस रवैईये से किसान खिलाफ है। इस मौके पर जिला महामंत्री भागमल कश्यप, राशिद मलिक, कंवर सिंह,मिन्टू परमार, विपिन चौधरी, योगेश कुमार, रिजवान आदि।

More Stories
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा
नगर की आमदनी बढ़ाने के लिए पंचायत बोर्ड ने नए संस्थानों पर लगाया टैक्स,,हाउस टैक्स पर लगाई रोक