लियाक़त कुरैशी
भगवानपुर :-सरकार के गलत रवैये से तंग आकर जिला किसान कांग्रेस कैंप कार्यालय चुड़ियाला रेलवे स्टेशन तेज्जूपुर में किसान कांग्रेस कमेटी द्वारा एक घंटे का सांकेतिक उपवास रखा गया जिलाध्यक्ष चौ सेठपाल परमार ने कहा कि केंद्र की सरकार हो राज्य की दोनों सरकारो ने किसान का हाल बेहाल कर दिया किसान अन्नदाता है
उन्होंने कहा किसान के बारे में बुरा करना तो दूर बुरा सोचने वाले का भी अंजाम बुरा होता है केंद्र सरकार ने जो किसान के नाम बिल पास किया है उससे किसानों नही बल्कि बड़े व्यापारियों को लाभ मिल रहा है उत्तराखंड में किसानों का धान बड़ी मात्रा में खरीद की प्रतीक्षा कर रहा है। लेकिन सरकार ने खरीद केंद्र काफी समय पहले बंद कर दिये हैं। मजबूर किसान औने-पौने दामों पर राइस मिल को अपनी धान की फसल बेचने के लिए मजबूर हो रहा है किसान को मजबूर राज्य सरकार कर रही है। राज्य सरकार के इस रवैईये से किसान खिलाफ है। इस मौके पर जिला महामंत्री भागमल कश्यप, राशिद मलिक, कंवर सिंह,मिन्टू परमार, विपिन चौधरी, योगेश कुमार, रिजवान आदि।
More Stories
मतदान दिवस पर झबरेड़ा में रही शांति.. मतदान को लेकर तीसरे स्थान पर रहा झबरेड़ा., पुलिस की चेतावनी से हुडदंगी रहे दूर..
वार्ड 18 गणेशपुर रुड़की से कुलदीप तोमर की जनता से अपील
वार्ड 18 गणेशपुर रुड़की से कुलदीप तोमर की जनता से अपील