
लियाक़त कुरैशी
झबरेड़ा:-भगवानपुर के भलस्वागज में ग्रामीणों के घरों की पानी निकासी दूर होने के आसार दिखाई दे रहे हैं वर्षों से विवादित पड़े नाले पर आज निर्माण विभाग अधिकारी नवीन कौशिक ने निर्माण कार्य शुरू करा दिया है लेकिन गांव वालों की आपसी खींचतान को लेकर गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है ग्रामीण बृजपाल रणजीत राणा, बलवंत सिंह, यशपाल, फूल सिंह ,रामपाल, चंदर, राजकुमार आदि का कहना है कि नाला बनाने को लेकर माननीय हाईकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा है उन्होंने बताया कि यह नाला गांव के पुराने बड़े तालाब पर जाना चाहिए
लेकिन यह नाला मानकपुर पौटी रोड पर स्थित छोटे तालाब पर नाले का पानी डाला जाएगा उन्होंने कहा पानी निकासी के लिए बनाए जा रहे नाले से ग्रामीणों व यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा निर्माण कार्य पर मौजूद
एई नवीन कौशिक का कहना है सरकार के निर्देशानुसार नाले पर निर्माण किया जा रहा है मौके पर मौजूद हलका इंचार्ज सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह पुंडीर का कहना है की नाला निर्माण को लेकर ग्रामीणो में किसी तरह का झगड़ा न हो इसलिए पुलिस बल तैनात किया गया है उन्होंने बताया नाले पर बड़ी शांति से कार्य किया जा रहा है
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन