Tahelka news

www.tahelkanews.com

चोरी की गई कार को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया बरामद अभियुक्त गिरफ्तार,, जागरण में आये युवक की बाइक चोरी,,

लियाकत कुरेशी
रुड़की/झबरेड़ा:- रुड़की स्थित उत्तम फर्नीचर के सामने से चोरी की गई सेंट्रो कार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान बरामद कर लिया तथा साथ ही अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर थाने में ले आई जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि बीते रोज समून पुत्र अय्यूब निवासी गण भारत नगर महिग्रांन ने लिखित तहरीर देते हुए बताया कि उसकी सैंटरो कार उत्तम फर्नीचर के सामने खड़ी हुई थी जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गए पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिश ने वर्ड बैंक कलोनी शिव मंदिर के पास से दौरान के चेकिंग अभियुक्त सहित कार को बरामद कर लिया तथा लिखा पढ़ी कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर दिया दूसरी ओर थाना झबरेड़ा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले  ग्राम भक्ततोवाली  जागरण में आये  लक्सर निवासी अजय  की अज्ञात चोर  मोटरसाइकिल  उड़ा ले गए हलका इंचार्ज महेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मोटरसाइकिल चोर की तलाश की जा रही है

%d bloggers like this: