लियाक़त कुरैशी
झबरेड़ा:- एक किसान के खेत से कटे हुए गन्ने को अज्ञात चोर उठा ले गए किसान ने स्थानीय पुलिस को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। किसान सुरेंद्र पुत्र काशीराम निवासी कुंजा बहादुरपुर का खेत इकबालपुर क्षेत्र के ग्राम सुनेहटी के जंगल में पड़ता है किसान सुरेंद्र का कहना है कि बीते रोज वह गन्ने काटकर अपने खेत में छोड़ आया था शाम हो जाने के कारण गन्ने खेत से नहीं उठा सका किसान ने बताया कि जब में सुबह अपनी भेसा बुग्गी लेकर गन्ने भरने के लिए अपने खेत पर गया तो वहां पर गन्ना मौजूद नहीं था किसान ने इकबालपुर चौकी में लिखित तहरीर देकर अज्ञात चोर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है
More Stories
मतदान दिवस पर झबरेड़ा में रही शांति.. मतदान को लेकर तीसरे स्थान पर रहा झबरेड़ा., पुलिस की चेतावनी से हुडदंगी रहे दूर..
वार्ड 18 गणेशपुर रुड़की से कुलदीप तोमर की जनता से अपील
वार्ड 18 गणेशपुर रुड़की से कुलदीप तोमर की जनता से अपील