लियाक़त कुरैशी
झबरेड़ा:- एक किसान के खेत से कटे हुए गन्ने को अज्ञात चोर उठा ले गए किसान ने स्थानीय पुलिस को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।
किसान सुरेंद्र पुत्र काशीराम निवासी कुंजा बहादुरपुर का खेत इकबालपुर क्षेत्र के ग्राम सुनेहटी के जंगल में पड़ता है किसान सुरेंद्र का कहना है कि बीते रोज वह गन्ने काटकर अपने खेत में छोड़ आया था शाम हो जाने के कारण गन्ने खेत से नहीं उठा सका किसान ने बताया कि जब में सुबह अपनी भेसा बुग्गी लेकर गन्ने भरने के लिए अपने खेत पर गया तो वहां पर गन्ना मौजूद नहीं था किसान ने इकबालपुर चौकी में लिखित तहरीर देकर अज्ञात चोर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है

More Stories
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा
नगर की आमदनी बढ़ाने के लिए पंचायत बोर्ड ने नए संस्थानों पर लगाया टैक्स,,हाउस टैक्स पर लगाई रोक