
लियाक़त कुरैशी
झबरेड़ा:- एक किसान के खेत से कटे हुए गन्ने को अज्ञात चोर उठा ले गए किसान ने स्थानीय पुलिस को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। किसान सुरेंद्र पुत्र काशीराम निवासी कुंजा बहादुरपुर का खेत इकबालपुर क्षेत्र के ग्राम सुनेहटी के जंगल में पड़ता है किसान सुरेंद्र का कहना है कि बीते रोज वह गन्ने काटकर अपने खेत में छोड़ आया था शाम हो जाने के कारण गन्ने खेत से नहीं उठा सका किसान ने बताया कि जब में सुबह अपनी भेसा बुग्गी लेकर गन्ने भरने के लिए अपने खेत पर गया तो वहां पर गन्ना मौजूद नहीं था किसान ने इकबालपुर चौकी में लिखित तहरीर देकर अज्ञात चोर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन