Tahelka news

www.tahelkanews.com

विधायक कार्यालय पर मनाया गया बाबा साहब का 65 वा महापरिनिर्वाण दिवस,,

Spread the love

 

लियाकत कुरैशी

रुड़की’- रूड़की बाबा साहेब डा. भीम राव आम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर झबरेड़ा विधायक के कैम्प कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने संविधान निर्माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया रूड़की के सिविल लाइंस स्थित कैम्प कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि आज प्रत्येक व्यक्ति पर समान अधिकार है यह बाबा साहेब की ही देन है जिन्होंने दबे कुचले लोगों को आगे बढ़ने की राह दिखाई। उन्होंने कहा कि कोई भी देश बिना संविधान के अधूरा है बाबा साहेब ने संविधान का निर्माण कर देश को पूरा किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के पदचिन्हों पर चलते हुए विकास के कार्यों को करने का प्रयत्न कर रहा हूँ कार्यक्रम का संचालन वैजंयन्ति माला ने किया और उन्होंने बाबा साहेब के पदचिन्हों पर चलने का और उनके बताए संदेशों को अपनाने का संकल्प दिलवाया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सुबोध, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रदीप पाल, शर्मा, पार्षद वीरेंद्र गुप्ता,पार्षद सतीश शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप, श्यामवीर सैनी, अनीस गौड़, प्रतिभा चौहान, डॉ बीएल अग्रवाल, कविश मित्तल, जितेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।महापरिनिर्वाण दिवस

About The Author