Tahelka news

www.tahelkanews.com

किसानों ने जगह जगह पर किया धरना प्रदर्शन व चक्का जाम मजदूर भी आये समर्थन में पुतला फूंका

लियाकत कुरैशी
रुड़की:-किसानों ने देहरादून दिल्ली सहारनपुर देहरादून हाईवे मार्ग पर जगह-जगह चक्का जाम किया तथा धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया किसानों का कहना है कि जब तक केंद्र की मोदी सरकार अपने काले कानूनों को वापस नहीं ले लेती तब तक किसान ऐसे ही धरना प्रदर्शन करते रहेंगे उन्होंने कहा कि चाहे किसानों को भूख हड़ताल भी क्यो ना करनी पड़ जाए

किसान अपनी मांग से पीछे नहीं हटेंगे किसानों ने कहा कि किसान अन्न दाता है वह पूरे देश को अन्न खिलाता है किसान पूरे देश के लिए सर्दी गर्मी को ना देखते हुए खेतों में मेहनत करता है और भूखा रहता है किसान जब तक धरना प्रदर्शन करता रहेगा जब तक उसकी मांग पूरी नहीं हो जाती।
भगवानपुर में किसानों को समर्थन देते हुए भगवानपुर विधायक ममता राकेश के नेतृत्व में किसान कांग्रेस ने कहा कि किसान 13 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहा है लेकिन केंद्र की गूंगी बहरी सरकार पर इसका कोई असर नहीं पड़ता दिखाई दे रहा है उन्होंने कहा चाहे जितने भी दिन लग जाए हम पीछे नहीं हटेंगे धरना प्रदर्शन में बोलते हुए किसान कांग्रेस ने कहा मोदी सरकार जो 3 काले कानून लाई है उससे किसान बर्बाद हो जाएगा किसान अपनी जमीन को बेचने में मजबूर हो जाएगा और वह एक मजदूर बनकर रह जाएगा

पहले भारत अंग्रेजों का गुलाम था अब अडानी अंबानी का गुलाम बनने जा रहा है किसानों द्वारा लगाए गए जाम से कुछ यात्री भी परेशान रहे लेकिन किसानों ने आपातकालीन यात्रियों को जाने दिया किसानों के पास जाकर अधिकारियों ने ज्ञापन भी लिये


किसान मजदूर संगठन सोसायटी रजिस्टर्ड के नेतृत्व में कलियर मार्ग मेवड़ कला पुल पर किसानों ने इकट्ठा होकर भारत बंद के समर्थन में केंद्र सरकार का पुतला फूंका विरोध प्रदर्शन किया गया और राष्ट्रव्यापी भारत बंद के आह्वान में भागीदारी करते हुए भारत बंद का समर्थन किया गया|ये
इस अवसर पर किसानों के द्वारा केंद्र सरकार से मांग की गई कि किसान विरोधी काले कानून को सरकार तत्काल रद्द करें तथा किसानों की आय दोगुनी करने का अपना वादा याद कर इमानदारी से किसानों को विश्वास में लेकर पूरा करें एवं भविष्य में किसानों एवं कृषि संबंधित कानूनों को बनाने से पूर्व किसानों एवं किसान संगठनों को विश्वास मैं ले l
इस अवसर पर कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे किसान नेताओं ने सरकार से मांग की की गन्ना भुगतान के लिए भी किसानों को आंदोलन करने पड़ते हैं और और सरकार किसान हितैषी होने का बड़े-बड़े दावे और वादे करती है वह गन्ना भुगतान समय पर करा कर एवं विलंब भुगतान का किसानों को ब्याज अदा करके भी यकीन दिला सकती है कि वह किसान हितेषी है जो योजनाएं किसानों के लिए बनती है वह धरातल पर पूरी तरीके से फेल हो जाती हैं और सरकार एवं अधिकारियों के गठजोड़ के कारण माफिया किस्म के लोग किसानों के हक को डकार रहे हैं जिस पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है दिन प्रतिदिन किसान की हालत बदतर होती जा रही है और सरकार किसानों की आमदनी बढ़ने का दावा कर रही है कर्जे से दबा किसान एवं उसका परिवार पेट पालने के लिए रोजी-रोटी के लिए संघर्ष कर रहा है सरकार पूंजीपतियों एवं उद्योगपतियों व्यापारियों के लिए काम कर रही है और किसानों के नाम पर राजनीति कर रही है सरकार की जिम्मेदारी है कि वह किसानों की मांग मानकर काले कानून को रद्द करें l
बालचंद ,वेदपाल ,गोपाल जी, सोमपाल , विनोद ,प्रवीण सैनी ,आशु जय राम जी , मोहम्मद यूनुस , नाजिम, अरुण कुमार अध्यक्ष पिरान कलियर अनुज कुमार सचिव घनश्याम जिला संगठन मंत्री नाथीराम सैनी सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी वेदपाल सैनी……………….. आदि काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे

%d bloggers like this: