Tahelka news

www.tahelkanews.com

जनहित के मुद्दे उठाने के लिए विधानसभा सत्र में तीन दिन की समय अवधि बहुत कम,, भाजपा सरकार में बढ़ती जा रही बेरोजगारों की फौज:– भगवानपुर विधायक

 

लियाकत कुरैशी
भगवानपुर :-भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड के प्रभारी देवेंद्र यादव के साथ सभी कांग्रेसी विधायकों की एक अहम बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि आने वाली 21 दिसंबर को विधानसभा का शत्रु शुरू होने वाला है जिसमें 21 22 और 23 दिसंबर केवल 3 दिन की समय अवधि रखी गई है उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े हुए अत्यधिक मुद्दे जिन्हें 3 दिन के अंदर नहीं उठाया जा सकता केंद्र सरकार द्वारा कृषको के लिए तीन काले कानून बनाए गए हैं लेकिन इस कानून को किसान मानने को तैयार नहीं है लगातार किसान आंदोलन कर रहे हैं उन्होंने कहा यह कानून कहीं से कहीं तक भी किसानों के हित में नहीं है विधायक ममता राकेश ने कहा इस कानून में कहीं भी किसानों का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया गया है उन्होंने कहा सभी विधायकों के अपनी विधानसभा के क्षेत्रीय मुद्दे भी हैं और राज्य के मुद्दे भी हैं जो-तीन दिन के अंदर पूरी तरह से उठाना संभव नही हो सकता उन्होंने कहा कि हमारी सबसे पहले मांग हैं की विधानसभा सत्र की समय अवधि बढ़ाई जानी चाहिए जिससे सभी विधायक अपनी जन समस्याओं वे राज्य से संबंधित समस्याओं को उठा सकें विधायक ममता राकेश ने कहा की सबसे मुख्य मुद्दा किसान भाईयो से जुड़ा है उधम सिंह नगर व जनपद हरिद्वार के किसानों का पिछले 3 वर्ष का गन्ना भुगतान बकाया पड़ा हुआ है

जो आज तक नही हो सका तथा गन्ने की फसल का भी अभी तक मूल्य घोषित नहीं किया गया है और लगातार बेरोजगारों की एक लंबी फौज खड़ी हो रही है उत्तराखंड में लगातार घोटाले सामने आ रहे हैं उन्होंने कहा बोर्ड ने एएसआई अस्पताल के लिए 20 करोड़ रु जारी कर दिये लेकिन अस्पताल अभी तक मंजूर ही नहीं हुआ है लोकपाल की सरकार ने नियुक्ति नहीं की है हमारे दिव्यांग भाई लगातार परेशानी की हालत दिखाई दे रहे है तथा लगातार कोरोना काल के दौरान लोक डॉन की अवधि में दिव्यांग भाई और अन्य भाई भी राशन के लिए तरसते रहे पुरानी पेंशन बहाली के लिए लोग परेशान हैं तथा राज्य आंदोलनकारी भी राज्य की भाजपा की सरकार से परेशान हो चुके हैं उन्होंने कहा शिक्षकों तथा पीटीसी शिक्षकों को समय पर सैलरी नहीं मिल रही है और रोडवेज परिवहन निगम में कर्मचारियों को सैलरी के लाले पड़े हुए हैं उन्होंने कहा बहुत से जनहित के मुद्दे हैं जो 3 दिन की विधानसभा सत्र में नहीं उठाए जा सकते विधायक ममता राकेश ने बताया कि भाजपा की केंद्र सरकार के मन में खोट है इसलिए उन्होंने सिर्फ 3 दिन का समय विधानसभा सत्र का रखा है ताकि विपक्षी दल के नेता किसान आदि जनहित के मुद्दे ना उठा सकें प्रेस वार्ता में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुनीर आलम जिला कांग्रेस किसान अध्यक्ष सेठपाल परमार सुशील पेंगोवाल आदित्य राणा आदि मौजूद रहे।

%d bloggers like this: