Tahelka news

www.tahelkanews.com

स्पर्श गंगा दिवस पर बोले प्रधानाचार्य जल सिर्फ मनुष्य के लिए ही नहीं पृथ्वी की सभी प्रजातियां इस पर निर्भर रहती है

Spread the love

लियाकत कुरैशी

खानपुर: स्पर्श गंगा दिवस के अवसर पर नेशनल कन्या इण्टर कालेज खानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुऐ प्रधानाचार्य डाॅ0 घनश्याम गुप्ता ने स्वयंसेवियों से जल संरक्षण का आहवान किया।
उन्होंने कहा कि जल न सिर्फ मनुष्योें के जीवन के लिए आवश्यक है बल्कि पृथ्वी पर मौजूद लगभग सभी प्रजातियां इस पर निर्भर करती है। अगर इसे जैविक रूप से देखा जाये तो पानी में ऐसे कई गुण होते है जो वस्तुओं के साथ प्राकृतिक अभिक्रियाएं करते है। कार्यक्रम अधिकारी बलराम गुप्ता ने बताया कि गंगा और उसकी समस्त सहायक छोटी बडी नदियों और जलधाराओं को प्रदूषण मुक्त करने के उदृेश्य से 17 दिसम्बर 2009 से प्रतिवर्ष सम्पूर्ण उत्तराखण्ड राज्य में तत्कालीन मुख्यमंत्री डाॅ0 रमेश पोखरियाल ‘‘ निशंक ’’ के नेतृत्व में ‘‘स्पर्श गंगा’’ अभियान का रूप देकर जन-जन तक पहुॅचाने का सराहनीय शुभारम्भ किया गया था। इस अवसर पर स्वयंसेवियांे नेहा, रोशन, सोनिया के नेतृत्व में खानपुर में स्पर्श गंगा रैली निकाली गई। मोहित, सुन्दर सिंह, अनुज, मानसी भाटी, शहराज, ज्योति, छवि, आॅचल, शहराना, शबनम, हिमाॅशु, शबाना, साक्षी, खुशी, मंजू, तन्नु, सुधा मेडम, विशाल भाटी आदि का ग्राम बादशाहपुर स्थित बाण गंगा किनारे की सफाई में विशेष योगदान रहा। उपप्रधानाचार्य सुरेशचन्द कवटियाल, लेफिटनैंट रविन्द्र कुमार एन0सी0सी0 अधिकारी डाॅ0 पारस कुमार, मीनू यादव, मिनाक्षी, पंकज चैहान, नूतन, प्रमोद कुमार शर्मा ने भी स्पर्श गंगा अभियान पर अपने-अपने विचार प्रकट करते हुये जन सामान्य का आहवान किया कि जल के अपव्यय एवम् दुरूपयोग को रोका जाये साथ ही वर्षा का जल संरक्षण कर उसे उपयोगी बनाया जाये।
इस अवसर पर विजय कुमार, गायत्री, अंजुली गुप्ता, संजय गुप्ता, बबीता देवी, डाॅ0 रंजना, अखिल वर्मा, रूबी देवी, सोमेन्द्र सिंह पंवार, बृजपाल, सुन्दर आदि उपस्थित रहे है।

About The Author