Tahelka news

www.tahelkanews.com

महिला दरोगा के मनमाने रवैया से अधिवक्ता की प्रतिष्ठा हुई कलंकित, डीजीपी व बार काउंसिल उत्तराखंड को अधिवक्ता ने लिखा पत्र

 

लियाकत कुरैशी
भगवानपुर:- अधिवक्ता हिमांशु कश्यप निवासी मानकपुर आदमपुर ने भगवानपुर में तैनात महिला दरोगा गीता चौहान की शिकायत करते हुए डीजीपी उत्तराखंड को पत्र लिखा।
डीजीपी महोदय उत्तराखंड व वरिष्ठ पु लिस अधीक्षक हरिद्वार, अध्यक्ष राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग भारत नई दिल्ली, सचिव बार काउंसिल उत्तराखंड नैनीताल,व सचिव अधिवक्ता एसोसिएशन भगवानपुर के नाम लिखे पत्र में जानकारी देते हुए कहा कि शाम के समय मैं अपने भाई के साथ सब्जी मंडी गेट के सामने बने फ्लाईओवर के नीचे से गुजर रहा था तो वहाँ
पर भगवानपुर में तैनात महिला दरोगा गीता चौहान व उनके साथ अन्य पुलिसकर्मियों ने मेरी मोटरसाइकिल रोक लिया तथा महिला दरोगा ने मेरी मोटरसाइकिल की चाबी को निकाल लिया अधिवक्ता हिमांशु कश्यप ने बताया यह मैंने सभी कागज होने की जानकारी उक्त महिला दरोगा को दी और मैने मास्क व हेलमेट भी पहने हुए था लेकिन महिला दरोगा ने हेलमेट व मास्क का झूठा चालान भर दिया और कहां इसके ₹100 दो नहीं तो आपकी गाड़ी सीज कर दी जाएगी अधिवक्ता हिमांशु कश्यप ने बताया कि इस घटना से मुझे मानसिक आघात पहुंचा है और मेरी प्रतिष्ठा भी कलंकित हुई है अधिवक्ता हिमांशु कश्यप ने भगवानपुर में तैनात महिला दरोगा गीता चौहान के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की

%d bloggers like this: