
लियाकत कुरैशी
झबरेड़ा:-राष्ट्रीय त्योहार के दौरान हर एक नेता पदाधिकारियों के बीच जाकर अपना भाव बढ़ाने की कोशिश करता है लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद प्रधान सुनहरा ने शिक्षार्थी बच्चों के बीच जाकर उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और झंडारोहण कीया अरविंद प्रधान सुनहरा का कहना है कि बच्चे देश का भविष्य है आगे चलकर बड़े-बड़े पदों पर बच्चे अपना मुकाम हासिल करेंगे बच्चों के बीच में जाकर उनकी हौसला अफजाई करनी चाहिए और उन्होंने बताया 26 जनवरी 1950 को बाबा भीमराव साहब द्वारा तैयार किया गया कानून लागू किया गया उन्होंने कहा कि हम सबको संकल्प लेना चाहिए कि राष्ट्रीय त्योहारों को अपने बच्चों के साथ हर एक घर में बड़े धूमधाम से मनाना चाहिए ताकि बच्चों के मन में भी वीर शहीदों की याद ताजा बनी रहे।
More Stories
शादी को हुए थे सिर्फ 4 महीने युवक ने खाया जहर=मौत, घर में मातम
गौकशी में वांछित युवक को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार..तमंचा बरामद
खौफ..महापंचायत को देखते हुए पुलिस का था सख्त पहरा खनन ठेकेदारों ने कर दिए थे पहिए जाम