Tahelka news

www.tahelkanews.com

निगम आयुक्त नूपुर वर्मा को प्रशासनिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए गणतंत्र दिवस पर किया गया सम्मानि

लियाकत कुरेशी

रुड़की।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा को प्रशासनिक क्षेत्र में उत्कृष्ट महत्वपूर्ण कार्यों तथा अथक प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया।हरिद्वार स्थित आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक द्वारा उन्हें इन कार्यों के लिए यह सम्मान पत्र प्रदान किया गया।वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि रुड़की नगर निगम आयुक्त नूपुर वर्मा ने प्रशासनिक क्षेत्र में कार्य कुशलता एवं नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए जो अथक प्रयास किए हैं वह प्रशंसनीय है।जिलाधिकारी सी रविशंकर ने नगर आयुक्त नूपुर वर्मा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रशासनिक दक्षता,विकट परिस्थितियों में किए गए कार्यों एवं रुड़की नगर को सुंदर एवं मॉडल सिटी के रूप में स्थापित करने के प्रयासों से आज रुड़की नगर उत्तराखंड में अपनी अलग पहचान बना रहा है।उन्होंने कहा कि रुड़की स्वच्छता के क्षेत्र में उत्तराखंड में पूर्व में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है,जिस प्रकार से रुड़की नगर निगम की स्वच्छ एवं सुंदरता तथा बेहतर सफाई व्यवस्था नगर आयुक्त नूपुर वर्मा की देखरेख में हो रही है।नगर निगम आयुक्त नूपुर वर्मा को दिए गए सम्मान के लिए रुड़की नगर वासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

%d bloggers like this: