Tahelka news

www.tahelkanews.com

शुगर मिल कर्मचारी का एटीएम कार्ड बदलकर ठग ने निकालें 90हजार पीड़ित ने लगाई मदद की गुहार

लियाकत कुरेशी

झबरेड़ा:-इकबालपुर रेलवे फाटक के नजदीक एटीएम रूम के अन्दर पैसे निकालने गए इकबालपुर शुगर मिल कर्मचारी का एटीएम कार्ड बदलकर अज्ञात ठग ने  लाखों रुपए की निकासी कर ली पीड़ित ने इकबालपुर चौकी पहुंचकर मदद की गुहार लगाई
कुलवंत सिंह पुत्र कवल सिंह निवासी इकबालपुर कॉलोनी ने जानकारी देते हुए बताया की बीते दिनों इकबालपुर फाटक के पास बने एटीएम रूम से पैसे निकालने गया था वहीं पर पहले से मौजूद एक एक व्यक्ति ने पिन कोड लगाते हुए देख लिया तथा मुझे झांसे में लेकर एटीएम कार्ड बदल दिया पीड़ित ने बताया लगातार दो दिन से पैसे निकलने का मेरे पास मैसेज आया तो मैं अक्का बक्का रह गया और मैंने पीएनबी इकबालपुर पहुंचकर सारा वाकया बताया पीएनबी कर्मचारियों ने तत्काल में कुलवंत सिंह का खाता बंद कर दिया लेकिन जब तक ₹90000 ठग निकाल चुका था कुलवंत का कहना है किसी जरूरी काम के लिए मैंने अपने फंड से पैसा निकलवाया था पीएनबी बैंक वालों ने बताया कि खेड़ामुगल के किसी बैक से निकालें  है और उसका नाम अरुण कुमार निवासी सहारनपुर बताया गया है इकबालपुर पुलिस चौकी इंचार्ज मोहन कठेत का कहना है सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले की तलाश की जाएगी

%d bloggers like this: