Tahelka news

www.tahelkanews.com

किसान आंदोलन नही, अब हो गया जन आंदोलन महापंचायत में बोले किसान,, नरेश टिकैत ने संभाली कमान

 

लियाकत कुरेशी
मंगलौर:-मंगलौर गुड मंडी परिसर में एकत्र किसानों की महापंचायत में सभी किसान संगठन एकजुट हो गए हैं किसान नेता नरेश टिकैत ने महापंचायत की कमान अपने हाथ में ले ली है हरियाणा मध्य प्रदेश पंजाब उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से पहुंचकर किसानों ने उत्तराखंड की महापंचायत में हिस्सा लिया सभी किसानों ने किसान एकता जिंदाबाद तथा हर हर महादेव अल्लाह हु अकबर के जोरदार नारे लगाकर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पैदा करदी है किसानों ने कहा कि जब तक काला कानून वापस नहीं होता सभी किसान इसी तरह आंदोलन करते रहेंगे महापंचायत में एकत्र किसानों का कहना है कि जब तक बिल वापसी नहीं किसानों की घर वापसी नहीं होगी 2 महीने से अधिक किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के प्रति महापंचायत में एकत्र किसानों ने दुख प्रकट किया किसानों की महापंचायत को देखकर यह लगता है कि पूरे देश का किसान गुस्से में है किसानों का यह कहना है कि आज से पहले इस तरह के कानून अंग्रेजी शासनकाल भी नहीं बने और अंग्रेजों ने भी किसान की इतनी बुरी दुर्दशा नहीं की जितनी भाजपा की मोदी सरकार करने पर लगी हुई है महापंचायत में एकत्र किसानों का कहना है कि तंग आकर जंग करना मजबूर हो जाता है बुजुर्ग किसानों का कहना है कि हमने ऐसा कभी नहीं सोचा था जैसा अब किसान के बारे में हो रहा है किसानों का यह भी कहना है किसान इधर-उधर उलझना नहीं चाहता एमएसपी पर गारंटी होनी चाहिए उन्होंने कहा अब यह किसान आंदोलन नहीं बल्कि जन आंदोलन हो गया है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सद्बुद्धि की भी भगवान से प्रार्थना की। पंजाब से पहुंचे किसानों का कहना है किसान अन्नदाता है सबको खाना खिलाता है मोदी सरकार ने किसान की रग रग में दर्द पैदा कर दिया है किसानों को सड़क पर ला दिया है किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों की सरकार को जरा सी भी पीड़ा नहीं है किसान बहुत दुखी हो चुका है जब तक बिल वापसी नहीं होती किसान अपने घर जाने वाला नहीं है

%d bloggers like this: