
लियाकत कुरेशी
झबरेड़ा:- कोशिश और लगन हो तो इंसान पहाड़ को भी जर्रा जर्रा कर सकता है गन्ना सत्र के दौरान 60 वर्ष से इकबालपुर में लगने वाले जाम को थानाध्यक्ष झबरेड़ा रविंद्र कुमार ने सदा के लिए खत्म कर दिया उन्होंने इकबालपुर शुगर मिल अधिकारियो के साथ मिलकर ऐसी रणनीति बनाई कि आइंदा के लिए जाम की समस्या ही खत्म हो गयी इसे लेकर डीजीपी महोदय उत्तराखंड ने गणतंत्र दिवस के शुभ मौके पर थाना अध्यक्ष रविन्द्र कुमार को मैडल देकर संम्मानित किया
बताते चले कि थाना झबरेड़ा दो वर्षों से मैडल लेकर सुर्खिया बटोर रहा है ग्राम नगला कुबड़ा में हुई आगजनी में बुजुर्ग ओर दो बच्चो को बचाने हेतु राज्यपाल उत्तराखंड ने पिछले गणतंत्र दिवष पर थाना झबरेड़ा में रहे थाना अध्यक्ष रविन्द्र शाह व सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह कांस्टेबल अमित को मैडल मिला था लेकिन वर्तमान थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार को भी उच्च सराहनीय कार्य करने पर उत्तराखंड डीजीपी महोदय ने मेडल देकर उनकी हौसला अफजाई की थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया हरिद्वार के शिवालिक नगर में हुई डबल हत्या की तफसीस करने पर थाना अध्यक्ष योगेशदेव व थाना अध्यक्ष रविन्द्र कुमार, एसओजी कांस्टेबल नूर अहमद खुलासा करने पर तथा पिछले कई दशकों से इकबालपुर में लगता आ रहा जाम की समस्या को खत्म करने की एवज में सम्मानित किया गया
More Stories
गन्ना आयुक्त के खिलाफ मैदान में आये प्रदेश के समस्त,कर्मचारी मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
गोमांस सप्लायर को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार वांछित की तलाश जारी..
सतत् कृषि परियोजना के लिए समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर,,होरिबा इंडिया ने आईआईटी रुड़की के छात्रों को टैलेंट हंट छात्रवृत्ति प्रदान की,,सतत्