Tahelka news

www.tahelkanews.com

नंद विहार कॉलोनी में क्षेत्र की समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगो मे भारी आक्रोश,समस्या का समाधान न होने पर दी धरने प्रदर्शन की चेतावनी

Spread the love

दिलशाद खान

रुड़की :-नंद विहार कालोनी में सड़क, खम्बो पर लाईट और पुलिया निर्माण ना होने से नाराज़ स्थानीय लोगो मे आक्रोश है। स्थानीय लोगो ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बैठक की।स्थानीय लोगो का कहना है खम्बो पर लाईट, सड़क, और पुलिया कि सुविधा ना होने से स्थानीय लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । वही सड़क निर्माण न होने से स्थानीय लोगो को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मनोज शर्मा के मकान से बाग तक सड़क निर्माण ना होने से आये दिन हादसे होते है जिससे अब तक दर्जनों लोगों को चोट आई है ।वही आज एक महिला भी सड़क पर गिरकर घायल हो गयी जिसको लेकर स्थानीय लोगो मे गुस्सा दिखाई दिया । नंद विहार कालोनी समिति के अध्यक्ष चौ राजेन्द्र सिंह का कहना है पिछले लंबे समय से समस्या का समाधान नही हो पाया है जिसकी शिकायत कई बार स्थानीय लोगो ने नगर निगम मेयर से लेकर अधिकारियों से भी की लेकिन उनकी समस्या का अब तक कोई समाधान नही हो पाया है ।उन्होंंने बताया नाली का निर्माण तो कर दिया गया लेकिन सड़क निर्माण आज तक भी नही हो पाया है।आज नंद विहार समिति और कालोनी के लोगो ने बैठक में यह निर्णय लिया है वो रुड़कीं नगर निगम मेयर से क्षेत्र की समस्या को लेकर वार्ता करेंगे अगर उसके बात भी उनकी समस्या का कोई समाधान नही हुआ तो वो धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे । इस दौरान नंद विहार कालोनी समिति की बैठक में बड़ी संख्या में कालोनी के लोग मौजूद रहे । बैठक में चौ.राजेन्द्र सिंह, अरविंद त्यागी, आर एम त्रिपाठी, निकुंज सैनी, राजेश मनचंदा, जितेंद्र चौदरी,धर्मपाल शर्मा, अजय सिंह राजपूत, अमरीश सैनी 1, योगेश शर्मा, शिवलाल, बिट्टू,मन्नू दुग्गल, सीबी आज़ाद,
विकास चौधरी,पंकज चौधरी ,दीप चंद सैनी, अमरीश सैनी 2 मौजूद रहे।

About The Author

You may have missed