Tahelka news

www.tahelkanews.com

उप जिलाधिकारी ने कन्या इंटर कॉलेज में पीवीसी राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

लियाक़त कुरेशी

खानपुर:-खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग तहसील लक्सर द्वारा नेशनल कन्या इण्टर कालेज खानपुर में पी0वी0सी0 राशन कार्ड वितरण का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए उप जिला अधिकारी लक्सर शैलेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि आधुनिक तकनीकि को जन-जन तक पहुुॅचाने के उदे्श्य से राशन कार्ड आन लाईन किये जा रहे है। इस से एक ओर जहाॅ पारदर्शिता कको बढावा मिलेगा वहीं ‘‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’’ के तहत उपभोक्ता कहीं से भी राशन ले सकेगा। उन्होंने कालेज के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यालय का अनुशासन प्रश्ंासनीय है। नैतिक दृष्टि से विद्यार्थियों को उन्नत किया जा रहा है।
छात्र-छात्राओं को अपने लक्ष्य निर्धारित कर जीवन में अनुशासन के साथ परिश्रम करने के लिये प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि कोई भी विद्यार्थी सकारात्मक मेहनत व लग्न से देश के सर्वोच्च पद पर आसीन हो सकता है। क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति अधिकारी ममता गवाडी ने कहा कि प्रत्येक राशन कार्ड धारक को पी0वी0सी0 राशन कार्ड उपलब्ध कराये जायेगे, इस प्रकार प्रत्येक राशन कार्ड धारक आन लाईन हो जायेगा।ं
प्रधानाचार्य डाॅ0 घनश्याम गुप्ता ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कालेज कक्षा 9 से 12 तक सर्वाधिक छात्र संख्या 1332 के साथ जनपद हरिद्वार में प्रथम स्थान पर हैं। भावना, शालू, मानसी भाटी, हरप्रीत कौर, पायल, नेहा, रोशन, नर्गिस ने स्वागत गीत व सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की इस अवसर पर ग्राम तुगलपुर राशन कार्ड धारक नीलम, बिमलेश, मुुनेश, राजकुमारी, उषा, बेबी, वर्षा, प्रियंका, कुसंुम, कविता, सुषमा व चंचल को उप जिला अधिकारी द्वारा पी0वी0सी0 राशन कार्ड वितिरित किये गये। ग्राम प्रधान तुगलपुर बलसिंह, ग्राम प्रधान खानपुर नरेश कुमार, राशन डीलर तुगलपुर महन्त गिरी, शेर सिंह, मुडाखेडा कला से राजेश, दल्लावाला से नरेन्द्र, चन्दपुरी से मदन, सुल्तानपुर से दिलशाल व जुबैर, ग्रमिण ऋषिपाल, मदन, भारती, शरण गिरी, योगेश, अमित, तेजपाल, गौरी शंकर, अरूण, बाबूराम, तेल्लूराम, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी बलराम गुप्ता, सुरेशचन्द्र कवटियाल, मीनू यादव, विजय कुमार, अखिल कुुमार, विशाल भाटी, ओमपाल सिंह आदि विशेष रूप उपस्थित रहे।

%d bloggers like this: