लियाक़त कुरेशी
झबरेड़ा:- गन्ने के खेत से झबरेड़ा पुलिस ने डॉग स्क्वायड टीम की सहायता लेकर एक कंकाल के साथ युवक का शव बरामद किया है मौके पर फॉरेंसिक टीम भी अपना कार्य करने में लगी हुई है देखते ही देखते गन्ने के खेत पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने मौके का मुआयना किया।
सनद रहे कि बीते दिनों ग्राम मोलना मैं ब्रह्मपाल त्यागी के खेत से कटा हुआ पैर आवारा कुत्ते ले जा रहे थे जिसे देखकर वहां खेलते हुए बच्चों ने शोर मचा दिया था बच्चों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी स्थानीय पुलिस ने कटे हुए पैर के आधार पर लाश की खोजबीन की लेकिन बीते कल तक शव का कोई अता पता नहीं लगा पाई बताया जा रहा है कि 24 जनवरी को ग्राम मौलना से अलग-अलग संप्रदाय के एक युवक और युवती फरार हो गए थे
कटे हुए पैर की पहचान के आधार 10 फरवरी को सत्तार अली ग्राम मोलना ने अंकित पुत्र वीरम त्यागी के खिलाफ अपनी बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था जिस आधार पर झबरेड़ा पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 11 फरवरी को डॉग स्क्वायड टीम की मदद से राहुल त्यागी ग्राम मोलना के खेत से एक कंकाल और युवक का शव बरामद किया खेत में कंकाल के आसपास पड़े ओढ़नी,बड़े बड़े बाल से लगता है कि शव फरार युवती का हे मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने बताया के फॉरेंसिक टीम सैंपल लेकर जांच कर रही है जांच के बाद ही पता लग पाएगा की शव किसके हैं और किस तरह उनकी हत्या की गई है बताया जा रहा है कि युवक युवती एक दूसरे से अत्य अधिक प्रेम करते थे करीब 6 माह पूर्व लड़की की शादी मुजफ्फरनगर के बसेड़ा गांव में हुई थी और वह कुछ दिन पहले ही अपने मायके आई हुई थी ग्राम प्रधान राम कुमार त्यागी ने लड़की के परिजनों पर आरोप लगाया की उन्हीने मेरे चाचा जाद भाई की हत्या की है
More Stories
आरोपी बैंक मैनेजर को झबरेड़ा पुलिस ने देहरादून से किया गिरफ्तार, बैंक मैनेजर ने किसानों के साथ रचा था षड्यंत्र
किसानों के साथ षड्यंत्र में शामिल 02 अधिकारियों को पुलिस ने दबोचा, बैंक मैनेजर सहित 3आरोपियों की तलाश जारी..
बच्चा ही निकला बच्चे का हत्यारा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा