
लियाक़त कुरेशी
झबरेड़ा: – गन्ने के खेत से मिले युवक युवती के शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने धार्मिक रिति रिवाज के साथ दोनो की प्रकिर्या पूरी कर दी है युवक के शव का दाह संस्कार तथा युवती के कंकाल को दूसरे गांव के कब्रिस्तान में दफन कर दिया मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा जानकारी हो कि बीते दिन ग्राम मौलना मैं कटे हुए पैर के आधार पर पुलिस ने बड़ी मशक्कत से युवक के शव तथा युवती के कंकाल को बरामद किया था बताया जा रहा है कि युवक युवती दोनों एक दूसरे के प्रेमी थे और अलग-अलग संप्रदाय के होने के कारण दोनों की किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर गन्ने के खेत में फेंक दिया गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल की तैनाती की गई है झबरेड़ा पुलिस मामले का खुलासा करने में पुर जोर कोसिस कर रही है
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन