लियाक़त कुरेशी
झबरेड़ा: – गन्ने के खेत से मिले युवक युवती के शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने धार्मिक रिति रिवाज के साथ दोनो की प्रकिर्या पूरी कर दी है युवक के शव का दाह संस्कार तथा युवती के कंकाल को दूसरे गांव के कब्रिस्तान में दफन कर दिया मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा जानकारी हो कि बीते दिन ग्राम मौलना मैं कटे हुए पैर के आधार पर पुलिस ने बड़ी मशक्कत से युवक के शव तथा युवती के कंकाल को बरामद किया था बताया जा रहा है कि युवक युवती दोनों एक दूसरे के प्रेमी थे और अलग-अलग संप्रदाय के होने के कारण दोनों की किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर गन्ने के खेत में फेंक दिया गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल की तैनाती की गई है झबरेड़ा पुलिस मामले का खुलासा करने में पुर जोर कोसिस कर रही है
More Stories
बहुद्देशीय शिविर में पहुंची सिविल जज.. सरकार ने बालिकाओं को शसक्त बनाने के लिए बहुत से बनाये कानून.. सिमरनजीत कौर
ओवर लोड वाहन से उतारे पुलिस ने 60 यात्री,क्षमता से अधिक यात्री ले जाने वालों वाहन चालकों के विरुद्ध होगी कार्रवाई..इंस्पेक्टर
शायद बिना परमिशन काटे जा रहे आम के हरे पेड़.. ठेकेदार,उधान अधिकारी का ताल मेल नहीं खा रहा परमिशन दिखाने में ..