Tahelka news

www.tahelkanews.com

इंतजार में पथरा गयी आंखे काम से कब लौटेगा मेरा लाल

लियाक़त कुरेशी
रुड़की:-उत्तराखंड चमोली जिले की ओर माता पिता की निगाहें टिकी हुई है हमारा लाल काम से कब वापस आएगा परिवार को तरह तरह की आशंकाए भी सता रही है
जानकारी हो कि 7 फरवरी को चमोली जिले के रेणी गांव में ग्लेशियर टूटने से वहां पर तबाह ताबाई का मच गई जिसमें ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट तबाह हो चुका है सैकड़ों आदमी लापता हो गए हैं रुड़की के सोहलपुर गाढ़ा गांव का अंजेश नामक युवक वहां पर बनी रही सुरंग में जेसीबी चलाता था 7 फरवरी को वह सुबह 8:00 बजे काम पर गया लेकिन करीब दो-तीन घंटे बाद ग्लेशियर टूटने से वहां पर अफरा-तफरी मच गई ग्लेशियर के टूटने से सेकड़ो आदमी लापता हो गए और कुछ सुरंग में भी फंस गए 7 फरवरी से अँजेस भी लापता है तभी बचाव कार्य तेज गति पर है कुछ व्यक्तियों को बचाव कर्मियों ने सुरंग से बाहर निकाला लेकिन अंजेश निवाशी सोहलपुर (रुड़की) अभी भी लापता है अंजेश के भाई मांगेराम ने बताया 6 दिन बीत जाने के बाद भी मेरे भाई का कोई सुराग नहीं लग पाया उन्होंने कहा कि बड़ी मशीन सुरंग पर काम करने गई थी लेकिन वह सुरंग पर काम नहीं कर पा रही मेरे माता-पिता और बहनों का भाई अँजेस की याद में रो रो कर बुरा हाल है

%d bloggers like this: