
लियाक़त कुरेशी
कलियर:- भारत सरकार ने खुले में शौच से बचने के लिए घर-घर तक शौचालय बनाने की योजना चला रखी है लेकिन कहीं ना कहीं संबंधित अधिकारी इस योजना को डुबोने में लगे हुए हैं ऐसा ही मामला कलियर नगर पंचायत में देखनेे को मिला है जहां पर कई माह से हो रही अधिशासी अधिकारी(EO)की गैर हाजरी ने कलियर नगर वासियों के बनने वाले शोचालयो का भुगतान रोक रखा है शौचालयों का भुगतान न मिलने से नगर वासियों में खेद है कलियर नगर वासियों का कहना है जब भी हम नगर पंचायत कार्यालय में शौचालय का भुगतान लेने के लिए जाते हैं तो सिर्फ हमें यही आश्वासन मिलता आ रहा है की अधिशासी अधिकारी (EO)अभी छुट्टी पर है और जब वह आ जाएंगे तो आप का भुगतान शीघ्र करा दिया जाएगा कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शफक्कत का कहना है हमने भी कई बार अधिशासी अधिकारी विनोद श्रेय को नगर वासियों का हवाला देकर बताया है कि नगरवासी भुगतान न मिलने से परेसान है आप अपने कार्यालय पर आकर अपने काम को अंजाम दे ताकि समय से नगर वासियों की समस्या पूरी हो सके सूत्रों का कहना है कलियर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी विनोद श्रेय नगर निगम रुड़की ने टहलते दीखते हैं
More Stories
शहर की प्रतिभाओं को नया आयाम देने के लिए नगर निगम रुड़की में 10 अप्रैल को निःशुल्क मॉडलिंग प्रतियोगिता शुरू
नाबालिग लड़की को झबरेड़ा पुलिस ने भटिंडा पंजाब से सकुशल किया बरामद..
बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर में क्षेत्र के अध्यापकों ने वीर शहीदों को दी श्रंद्धाजलि ..