लियाक़त कुरेशी
बड़ौत:-कही न कही सोशल मीडिया का असर सबसे पहले होता है सोशल मीडिया पर खोये हुए बच्चो की वीडियो वायरल होते ही बच्चों के माता पिता अपने मासूम से बच्चो तक पहुंच गए जानकारी के अनुसार 16 फरवरी को शर्मा पार्क बड़ौत के आसपास दो बच्चे रोते हुए दिखाई दिए वहां गुजर रहे आरिफ नामक युवक ने दोनों बच्चों को रोते हुए देखा तो उसने दोनों बच्चों को अपनी गोद में उठा लिया और उनका नाम पूछा तो दोनों बच्चे मां बाप का नाम भी नहीं बता पाये कुछ देर बाद आरिफ ने अपने दोस्त दानिश (जमीयत यूथ क्लब एंड दी भारत स्काउट गाइड टीचर) को फोन किया तो उसने दोनों बच्चों की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जिससे करीब तीन-चार घंटे बाद बच्चों की वायरल वीडियो उनके मां-बाप से पहुंची और उन्होंने दानिश द्वारा दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो दोनों बच्चे तक पहुंच गए दोनों बच्चे छपरौली चुंगी बड़ोत के निकले बताया जाता है कि छोटी लड़की जन्म से ही गूंगी है और एक छोटा बच्चा की आयु 2 वर्ष के करीब है

More Stories
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तराखंड की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न
प्रातः 4 बजे अमर जवान चौक पर घूमती हुई महिला को झबरेड़ा पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..