Tahelka news

www.tahelkanews.com

वीडियो वायरल ने — लापता छोटे मासूम बच्चों को उसके मा बाप से मिलाया

Spread the love

लियाक़त कुरेशी
बड़ौत:-कही न कही सोशल मीडिया का असर सबसे पहले होता है सोशल मीडिया पर खोये हुए बच्चो की वीडियो वायरल होते ही बच्चों के माता पिता अपने मासूम से बच्चो तक पहुंच गए जानकारी के अनुसार 16 फरवरी को शर्मा पार्क बड़ौत के आसपास दो बच्चे रोते हुए दिखाई दिए वहां गुजर रहे आरिफ नामक युवक ने दोनों बच्चों को रोते हुए देखा तो उसने दोनों बच्चों को अपनी गोद में उठा लिया और उनका नाम पूछा तो दोनों बच्चे मां बाप का नाम भी नहीं बता पाये कुछ देर बाद आरिफ ने अपने दोस्त दानिश (जमीयत यूथ क्लब एंड दी भारत स्काउट गाइड टीचर) को फोन किया तो उसने दोनों बच्चों की वीडियो बनाकर  सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जिससे करीब तीन-चार घंटे बाद बच्चों की वायरल वीडियो उनके मां-बाप से पहुंची और उन्होंने दानिश द्वारा दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो दोनों बच्चे तक पहुंच गए दोनों बच्चे छपरौली चुंगी बड़ोत के निकले बताया जाता है कि छोटी लड़की जन्म से ही गूंगी है और एक छोटा बच्चा की आयु 2 वर्ष के करीब है

About The Author