Tahelka news

www.tahelkanews.com

किसानों पर जबरन थोपे गए काले कानूनों व भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने निकाली पदयात्रा

 

लियाक़त कुरेशी
रुड़की: केंद्र की भाजपााा सरकार द्वारा र किसानों को  जबरदस्ती डिये तीन काले क़ानूनो एव दिन पर दिन बढ़ती महंगाई तथा डीजल,पैट्रोल के बढ़ते दामो को लेकर कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रुड़की में पद यात्रा निकालकर अपना गुस्सा जाहिर किया कांग्रेस से ग्रामीण रुड़की जिलाा प्रभारी याकूब सिद्दीकी के नेतृत्व में सैकड़ोंं कांग्रेसी भाजपाा जोरदार नारेबाजी की। याकूब सिद्दीकी नेे कहा जब से केंद्रर और राज्य भाजपा की सरकार आई है दिन पर दिन महंगाई आसमान को छूते जा रही है पेट्रोल डीजल की कीमत दिन पर दिन बढ़ती जा रही है उन्होंने कहा केंद्रीय भाजपा सरकार ने किसानोंं विचार विमर्श के बिना ही काले कानून  बना दिए हैं जिससे किसान खफा है और  करीब 3 माह गुजरने के बाद भी  धरने पर बैठे किसानों की  भाजपा सरकार  कोई सुध नहीं ले रही है कांग्रेस के वरिष्ठ नेेता विधान सभा विधायक पद से भावी उम्मीदवार अरविंद प्रधान सुनहरा ने कहा विधानसभा झबरेड़ा विकास के नाम पर  सिर्फ उद्घाटन हुए हैं झबरेड़ा विधायक देशराज ने कहीं भी  विकास नहीं किया  और दिखावे के लिए  फीता काटते रहते हैं  उन्होंने कहा  एकाद जगह  सड़क बनाई भी गई है तो वह समय से पहले ही जर्जर हो चुकी है पदयात्रा में शामिल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नासिर परवेज ने कहा भाजपा सरकार दिन पर दिन किसी ना किसी बहाने से वदेश की जनता को लूटने का काम कर रही है इसलिए सभी कांग्रेस जनों ने किसी ना किसी रूप में लगातार आंदोलन करने की ठानी है उनका कहना है कि जब तक भाजपा सरकार महंगाई पर कंट्रोल नहीं करती है और किसानों पर थोपे गए काले कानूनों को वापस नहीं लेती हैं कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन करते रहेंगे

%d bloggers like this: