लियाक़त कुरेशी
रुड़की’-आत्महत्या के इरादे से नहर में छलांग लगाती एक युवती को सीपीयू सब इंस्पेक्टर तथा उनके सहयोगी कांस्टेबल ने झट पकड़ लिया जिससे युवती की जान बच गई
जानकारी देते हुए सीपीयू सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया बताया कि हमारे द्वारा सोनाली पार्क गंग नहर पर चेकिंग अभियान की प्रक्रिया पूरी की जा रही थी उनकी नजर गंग नहर में आत्महत्या के इरादे से छलांग लगाती युवती के ऊपर पड़ी तो दोनों दोनों जांबाज सिपाहियों सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार व हेड कांस्टेबल जियाउल हसन ने अपना काम छोड़कर झट से युवती को पकड़ लिया जिससे उसकी जान बच पाई युवती मंगलोर क्षेत्र की बताई जा रही है जानकारी हो कि सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार अपनी ड्यूटी के साथ-साथ समाज सेवा के कार्य भी करते रहते हैं सर्दी के मौसम में उन्होंने गरीब, मजदूरों, असहाय बेसहारा, को गर्म कपड़े वितरित किए थे तथा साथ में कुछ आर्थिक सहयोग भी दिया था तथा कुछ दिन बाद थैलेसीमिया से पीड़ित बच्ची की मदद को भी सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने आगे आकर पहल की थी और सिविल अस्पताल रुड़की में अपना खून निकलवाकर महाराष्ट्र में थैलेसीमिया नामक बीमारी से पीड़ित बच्ची की मदद की
More Stories
200वा बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री
1857 से नहीं 1822 कुँजा बहादुरपुर से शुरू हुई आजादी की लड़ाई.. विनीत
ततैया के झुंड ने पिता,पुत्र पर किया हमला..मौत