Tahelka news

www.tahelkanews.com

गंगनहर में छलांग लगाती युवती को सीपीयू अधिकारी ने पकड़ा मंगलौर क्षेत्र की है युवती

Spread the love

लियाक़त कुरेशी
रुड़की’-आत्महत्या के इरादे से नहर में छलांग लगाती एक युवती को सीपीयू सब इंस्पेक्टर तथा उनके सहयोगी कांस्टेबल ने झट पकड़ लिया जिससे युवती की जान बच गई
जानकारी देते हुए सीपीयू सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया बताया कि हमारे द्वारा सोनाली पार्क गंग नहर पर चेकिंग अभियान की प्रक्रिया पूरी की जा रही थी उनकी नजर गंग नहर में आत्महत्या के इरादे से छलांग लगाती युवती के ऊपर पड़ी तो दोनों दोनों जांबाज सिपाहियों सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार व हेड कांस्टेबल जियाउल हसन ने अपना काम छोड़कर झट से युवती को पकड़ लिया जिससे उसकी जान बच पाई युवती मंगलोर क्षेत्र की बताई जा रही है जानकारी हो कि सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार अपनी ड्यूटी के साथ-साथ समाज सेवा के कार्य भी करते रहते हैं सर्दी के मौसम में उन्होंने गरीब, मजदूरों, असहाय बेसहारा, को गर्म कपड़े वितरित किए थे तथा साथ में कुछ आर्थिक सहयोग भी दिया था तथा कुछ दिन बाद थैलेसीमिया से पीड़ित बच्ची की मदद को भी सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने आगे आकर पहल की थी और सिविल अस्पताल रुड़की में अपना खून निकलवाकर महाराष्ट्र में थैलेसीमिया नामक बीमारी से पीड़ित बच्ची की मदद की

About The Author