इमरान देशभक्त
रुड़की।भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रधान बहरोज आलम में मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन के निर्देशानुसार तथा भाजपा जिलाध्यक्ष डा.जयपाल सिंह चौहान की संस्तुति पर हरिद्वार जनपद के सभी मंडलों के अध्यक्ष के नामों की घोषणा की है।बनाए गए सभी मंडल अध्यक्षों से अपेक्षा करते हुए उन्होंने पार्टी के हित में कार्य करने तथा संगठन की मजबूती के लिए तन-मन-धन से समर्पित होकर काम करने की आशा व्यक्त की है।बनाए गए सभी मंडल अध्यक्षों में मध्य हरिद्वार मंडल मजाहिर हसन,सप्तऋषि मंडल रिक्की अरोड़ा,कनखल लक्की सलूजा,रानीपुर चौक बाजार नौशाद मंसूरी, शिवालिक नगर शुजात अली,बहादराबाद गुलशेर अली,ज्वालापुर उत्तर अशफाक मलिक,ज्वालापुर पश्चिम अकरम अब्बासी, बुग्गावाला जुल्फान, भगवानपुर ग्रामीण गफ्फार अली,भगवानपुर नगर राव शाहबाज,झबरेड़ा ग्रामीण तसव्वुर अली,झबरेड़ा नगर डा.परवेज अख्तर,सुभाष नगर राव तय्यब अली,पिरान कलियर अजहर सिद्दीकी,रुड़की पश्चिम कु.अंजुम गौर,रुड़की पूर्वी मनजीत चड्ढा,खानपुर नसीम अहमद,लंढौरा इशरत अली, मंगलौर नगर इरशाद अंसारी,मंगलौर ग्रामीण ममरेज,लक्सर नगर फुरकान अहमद,लक्सर ग्रामीण मुनीश अहमद,हरिद्वार उत्तर जमालपुर थल्ला मोहम्मद जावेद,हरिद्वार दक्षिण भोगपुर पंचपुरी मोहम्मद गनी कसाना एवं लालढांग मंडल मोहम्मद आलम के नाम प्रमुख हैं।
More Stories
हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार,दूसरे की तलाश जारी,एक पहले ही जा चुका जेल..
झबरेडा के वार्ड नंबर 8 से सभासद के भावी प्रत्यासी इंद्रेश कश्यप की तैयारी जोरों पर..
घर पर फायरिंग करने वाले वांछित को पुलिस ने जिला कारागार के पास से किया गिरफ्तार