Tahelka news

www.tahelkanews.com

काश— थानाध्यक्ष अलग से यार्ड की सुविधा ना कराते तो कार्तिक पूर्णिमा जैसे स्नान पर्व पर लग जाती जाम की लंबी कतार,,,

लियाक़त कुरेशी

झबरेड़ा:- झबरेड़ा थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार  की सूझबूझ से बनाए गए गन्ना यार्ड ने गंगा स्नान जाने वाले यात्रियों  लिए सुविधा कर दी है ज्ञात हो  प्रतिवर्ष इकबालपुर शुगर मिल में गन्ना सत्र के दौरान फैक्ट्री में तकनीकी खराबी से  बंद हो जाने के कारण कई किलोमीटर दूर तक का जाम लग जाता था कुछ माह पूर्व थाना झबरेड़ा का चार्ज लेते ही थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने सबसे पहले मिल अधिकारियों के साथ बैठक कर जाम ना लगने के बारे सुझाव दिया की इकबालपुर चौकी के पीछे जो मिल ग्राउंड खाली पड़ा है उसके अंदर गन्ने से भरे वाहनों को एक एकत्र किया जाए जिससे इकबालपुर रोड पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिल सके थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार की सूज भुज से इकबालपुर में वर्षो से लगता आ रहा जाम सदा के लिये खत्म हो गया जिससे कार्तिक पूर्णिमा जैसे त्योहार पर गंगा स्नान जाने जाने वाले श्रद्धालुओं को जाम से निजात मिली।

%d bloggers like this: