Tahelka news

www.tahelkanews.com

कार्यक्रम में रसोई के गीले कचरे से खाद बनाने दी जानकारी, गीले कचरे से बनी खाद बहुत ही उपयोगी– गौरव गोयल

लियाक़त कुरेशी

रुड़की।नगर निगम स्थित केदार कल्प हर्बल वाटिका में हुए कार्यक्रम में मेयर गौरव गोयल ने पार्षदों,व्यापार मंडल के सदस्यों एवं ब्रांड एंबेसडर को मटका वितरित करते हुए कहा कि घरेलू रसोई से निकलने वाले गीले कचरे को इसमें एकत्रित कर खाद बनाई जा सकती है।गीले कचरे से घर पर ही खाद बनाने के संबंध में (होम कंपोस्टिंग) एक विस्तृत प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर नगर निगम द्वारा विकसित की गई औषधीय गुणों से युक्त केदार कल्प हर्बल वाटिका में होम कंपोस्ट को प्रभावी बनाने हेतु मिट्टी के घड़े वितरित किए गए।घरेलू रसोई से निकलने वाले कचरे को खाद के रूप में उपयोगी बनाकर इसका आर्थिक लाभ लिया जा सकता है।उन्होंने कहा कि भारी मात्रा में जो रसोई से कचरा निकलता है वह खाद के रूप में प्रयोग में लाया जा सकता है।कहा कि नगर को गंदगी एवं कचरा मुक्त करने के लिए उनके द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने इस एकत्रित हुए कचरे को इकट्ठा कर खाद बनाने की जानकारी देते हुए कहा कि मिट्टी का घड़ा लेकर उसकी सतह पर छेद कर लें।तली में पहले नीचे पेड़ों की सूखी पत्तियां या अखबार बिछाकर रसोई से निकलने वाले कचरे को हर रोज उस में डालते रहें।शुरू करने के तीन-चार दिन बाद नियमित रूप से नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराए गए बैक्टीरिया कल्चर या गुड,सिरा,दही लगभग सौ मिलीलीटर पानी में घोलकर डालें तथा खाद के रूप में उपयोग करने वाले घड़े को खुली व हवादार जगह पर रखें।उन्होंने कहा कि बारिश या किसी तरह इसमें पानी ना जाने दें।लगभग पचास दिनों में आपके घर के गमलों और पौधों के लिए जैविक खाद बनकर तैयार हो जाएगी।उन्होंने कहा कि आपके इस छोटे से प्रयास से आश्चर्यजनक बदलाव आएंगे,इससे नगर को आदर्श बनाने में आपका सहयोग भी हमें मिलेगा। पार्षद चारू चंद्र,मनोज कुमार,वीरेंद्र गुप्ता,प्रमोद पाल,शक्ति राणा,मयंक पाल,चंद्रप्रकाश बाटा, संजीव राय,हेमा बिष्ट,अनूप राणा,विवेक चौधरी,सचिन चौधरी,पूनम देवी,राखी शर्मा,धीरज कुमार,मांगेराम चौधरी,देवकी जोशी, कुलदीप तोमर,संजीव तोमर,पार्षद प्रतिनिधि विजय रावत,जेपी शर्मा, रमेश चंद जोशी,ब्रांड अंबेसडर बाईके चौधरी तथा अंजुम गौर,मुख्य सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार, मनसा नेगी,अमित कुमार एवं प्रवीण मेहंदीरत्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

%d bloggers like this: