Tahelka news

www.tahelkanews.com

नये पदाधिकारियों के सम्मान में किया गया कार्यक्रम –18 मार्च को विधायक और सरकार जनता के सामने पेश करेगी रिपोर्ट कार्ड –देशराज,,, लियाक़त कुरेशी

Spread the love

लियाक़त कुरेशी:-

झबरेड़ा :-विधायक देशराज एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा  रुड़की डिग्री कॉलेज लाठरदेवा में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें महिला दिवस के अवसर पर नारी शक्ति व पदाधिकारियों को फूल मालाए देकर सम्मानित किया गया झबरेड़ा विधायक देशराज करणवाल ने कहा आने वाली 18 मार्च को सरकार और विधायक जनता के सामने अपने 4 साल में किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे उन्होंने बताया की झबरेड़ा विधानसभा का कार्यक्रम गुड मंडी झबरेड़ा प्रांगण में किया जाएगा

महिलाओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर झबरेड़ा विधायक ने कहा कि यदि नियत साफ हो तो रास्ते निकल जाते हैं जब सड़क बनने की स्वीकृति मिल गई थी तो कांग्रेसीयो द्वारा महिलाओं को भ्रमित किया गया महिलाओं द्वारा आंदोलन तथा पत्थरबाजी कराई जिसकी मजिस्ट्रेट जांच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बैठा दी है जांच में दूध का दूध पानी का पानी निकल कर सामने आ जाएगा कार्यक्रम में वैजयन्ति माला कर्णवाल ने कहा  कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही प्रदेश में भाजपा की सरकार सत्ता में आई है। जिला उपाध्यक्ष, जिला प्रभारी एवं विधायक झबरेडा ने कहा कि जो राजनीतिक दल बूथ कार्यप्रणाली को संभाल गया वो ही सरकार बनाता है।

बूथ छोटे से छोटे और बड़े से बड़े चुनाव की नींव है और बूथ में सभी सदस्य जो काम कर रहे हैं वो राजनीतिक दल की रीढ़ की हड्डी होते हैं। भारतीय जनता पार्टी ही ऐसा राजनीतिक दल है। झबरेडा विधानसभा क्षेत्र के दर्जाधारी राज्यमंत्री नेपाल सिह कश्यप ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत कार्यकर्ताओं की जीत है और यह पार्टी के लिए व कार्यकर्ताओं के लिए गर्व का विषय है कि प्रदेश में भाजपा की बहुमत की सरकार मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत के नेतृत्व में नए आयाम स्थापित कर रही है और आगे भी ऐसे ही करती रहेगी। कार्यक्रम में   अध्यक्ष विपिन कुमार, ओबीसी मोर्च के अध्यक्ष अंकित, अल्प संख्यक मोर्चे के अध्यक्ष तस्सवुर, किसान मोर्चे के अध्यक्ष डाॅ0 सुरेश चै0, महिला मोर्चे की अध्यक्ष हेमा विष्ट,युवा मोर्चे से अशीष सैनी, सचिन चौधरी, सोनिया शर्मा, प्रवेज अखतर, राजेन्द्र कोरी, चै0 विश्वास, अमर सिह गहलौत, विकास राणा, अरशद, मनमोहन त्यागी, गीता कार्की, दीपक सैनी, सतीस शर्मा, कृष्णपाल सैनी, मागेराम चै0, बबलू प्रधान, इकराम प्रधान, यासिन प्रधान, डाॅ0 सराफत, वाजिद प्रधान मण्डल महामंत्री मनीष, मंण्डल मिडिया प्रभारी योगेश शर्मा, किसान मोर्च के अध्यक्ष डाॅ रणवीर सिह, अक्षय सैनी जिला मंत्री युवा मोर्चा अनीश गौड प्रदेश उपाध्यक्ष अल्प संख्यक मोर्चा, आशीष जिला सोशल मिडिया प्रभारी, मच्छन्दर सैनी,मुरसलीन, इसम सिह, रमेश गदरजुड्डा आदि सैकडो लोग उपस्थित रहें।

 

About The Author

You may have missed