लियाक़त कुरेशी
हरियाणा प्रदेश के भिवानी पीएनडीटी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आवास विकास में कि छापामारी कर दो दलालों सहित डॉक्टर को किया गिरफ्तार लिया है मौके से डॉक्टर एनडी अरोड़ा के पास से टीम को ₹10000 नगद,संजय के पास से ₹14000 तथा यशपाल के पास से ₹11000 की राशि बरामद हुई है।
टीम में शामिल नोडल अधिकारी डॉ.अनीता एवं डॉ.राजेश कुमार ने बताया कि लंबे समय से रुड़की के इस निजी अस्पताल में लिंग जांच की शिकायतें मिल रही थी,जिसमें चिकित्सक मोटी रकम लेकर अल्ट्रासाउंड के माध्यम से लिंग जांच कर रहे थे। उन्होंने इसकी धरपकड़ के लिए एक टीम का गठन किया तथा एक महिला को अल्ट्रासाउंड के लिए तैयार किया,जिसका संपर्क झज्जर हरियाणा निवासी यशपाल से हुआ,
जिसने बताया कि वह रुड़की में लिंग की जांच करवा देगा।यशपाल ने मंगलौर निवासी संजय से संपर्क किया तथा दोनों के बीच सौदेबाजी तय होने के पश्चात महिला को रुड़की के आवास विकास में बने अस्पताल में लाया गया,जहां उनसे ₹35000 में लिंग की जांच का सौदा तय हुआ।महिला का अल्ट्रासाउंड हुआ वैसे टीम ने छापेमारी कर दी तथा धरपकड़ की कार्रवाई की।ज्ञात रहे कि पूर्व में भी डॉक्टर अरोड़ा द्वारा इस प्रकार के मामलों में गिरफ्तारी हो चुकी है।

More Stories
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा
नगर की आमदनी बढ़ाने के लिए पंचायत बोर्ड ने नए संस्थानों पर लगाया टैक्स,,हाउस टैक्स पर लगाई रोक