Tahelka news

www.tahelkanews.com

हरियाणा प्रदेश के भिवानी पीएनडीटी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आवास विकास में कि छापामारी,, दो दलालों सहित डॉक्टर को किया गिरफ्तार

Spread the love

लियाक़त कुरेशी

हरियाणा प्रदेश के भिवानी पीएनडीटी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आवास विकास में कि छापामारी कर दो दलालों सहित डॉक्टर को किया गिरफ्तार लिया है  मौके से डॉक्टर एनडी अरोड़ा के पास से टीम को ₹10000 नगद,संजय के पास से ₹14000 तथा यशपाल के पास से ₹11000 की राशि बरामद हुई है।टीम में शामिल नोडल अधिकारी डॉ.अनीता एवं डॉ.राजेश कुमार ने बताया कि लंबे समय से रुड़की के इस निजी अस्पताल में लिंग जांच की शिकायतें मिल रही थी,जिसमें चिकित्सक मोटी रकम लेकर अल्ट्रासाउंड के माध्यम से लिंग जांच कर रहे थे। उन्होंने इसकी धरपकड़ के लिए एक टीम का गठन किया तथा एक महिला को अल्ट्रासाउंड के लिए तैयार किया,जिसका संपर्क झज्जर हरियाणा निवासी यशपाल से हुआ,

जिसने बताया कि वह रुड़की में लिंग की जांच करवा देगा।यशपाल ने मंगलौर निवासी संजय से संपर्क किया तथा दोनों के बीच सौदेबाजी तय होने के पश्चात महिला को रुड़की के आवास विकास में बने अस्पताल में लाया गया,जहां उनसे ₹35000 में लिंग की जांच का सौदा तय हुआ।महिला का अल्ट्रासाउंड हुआ वैसे टीम ने छापेमारी कर दी तथा धरपकड़ की कार्रवाई की।ज्ञात रहे कि पूर्व में भी डॉक्टर अरोड़ा द्वारा इस प्रकार के मामलों में गिरफ्तारी हो चुकी है।

About The Author