Tahelka news

www.tahelkanews.com

स्थानीय पार्षद के साथ मिलकर रुड़की महापौर ने किया कार्यालय का उद्घाटन —दीन दुखियों और भटके हुए लोगों को रास्ता दिखाने का काम करेगी समाज उत्थान समिति ÷गौरव गोयल

Spread the love

लियाक़त कुरेशी

रुड़की–मेयर गौरव गोयल ने माहिग्रान बंधा रोड़ पर किया समाज उत्थान समिति के कार्यालय का उदघाटन,स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद जावेद भी रहे मौजूद
रूडकी माहिग्रान बंधा रोड़ स्थित समाज उत्थान समिति का उद्घाटन करने पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने कहा कि आज उन्हें बड़ा हर्ष हो रहा है कि नगर के माहिग्रांन के लोग भी समाज सेवा करना चाहते हैं,जिसके लिए इस समिति का गठन किया गया है,अब उन्हें पूरी आशा है कि समिति समाज की बुराइयों को दूर कर अपने क्षेत्र में साफ-सफाई पर भी उचित ध्यान देगी।मेयर गौरव गोयल ने आह्वान करते हुए कहा कि समाज के दीन-दुखियों और भटके हुए लोगों को रास्ता दिखाने से बढ़कर कोई अन्य सेवा नहीं हो सकती।उन्होंने कहा कि जिन उद्देश्यों को लेकर समिति का गठन किया गया है,उनमें नगर निगम भी अपना पूर्ण सहयोग देगा।उन्होंने कहा कि समाज उत्थान समिति शिक्षा और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर भी कार्य कर सकती है।स्वंय सहायता समूहों के माध्यम से समिति को नगर निगम से जोड़ा जाएगा।इस दौरान समाज सेवा उत्थान समिति के अध्यक्ष नदीम मलिक ने समिति के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समिति का मकसद गरीब और बेसहारा लोगों की मदद के साथ-साथ समाज के पिछड़े लोगों को विकास की मुख्यधारा से भी जोड़ना है।उन्हें शिक्षा और रोजगार से जोड़ने के लिए स्वंय सहायता समूहों के ज़रिए व्यवसाय से भी जोड़ा जाएगा,ताकि वो अपने स्वंय का रोजगार स्थापित कर सकें।इस मौके पर समिति के पदाधिकारियों ने नगर निगम मेयर गौरव गोयल और स्थानीय पार्षद मु. जावेद फैन्सी का फूलमाला पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया।इस मौके पर समिति के सचिव नसीम अहमद,सहसचिव नौशाद अली,कोषाध्यक्ष जब्बार,उपाध्यक्ष मोहम्मद अली,सदस्य नसीम अहमद,सदस्य शहज़ाद अली,मुर्तजा आदि मौजूद रहे,जबकि कार्यक्रम का संचालन प्रमुख समाजसेवी अब्दुल हक ने किया।

About The Author

You may have missed