Tahelka news

www.tahelkanews.com

अवैध खनन से काम नहीं चला तो माफियाओं ने पत्रकारों का अपहरण कर बनाई योजना—–मित्र पुलिस का दबाव पड़ने पर पुरकाजी में छोड़ भागे माफिया उर्फ अपहरणकर्ता- दोषियों पर शख्त होगी कार्यवाही :-एसपी देहात

 

लियाक़त कुरेशी
रुड़की:- खनन माफियाओं की   सच्चाई को उजागर करना  पत्रकारों को भारी पड़ गई कोवरेज करने गए पत्रकारों को खनन माफिया व उनके गुर्गों ने बंदूक की नोक पर अपहरण कर गाड़ी में डाल दिया तथा उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की ओर गाड़ी रफ्तार बढा दी।100 नंबर की सूचना पर उत्तराखंड की मित्र पुलिस ने खनन माफिया उर्फ अपहरणकर्ताओ पर दबाव दिया तो वह पत्रकारों को पुरकाजी कस्बे में छोड़कर भाग गए और चंद घंटों के बाद सक्रियता दिखाते हुए उत्तराखंड मित्र पुलिस ने दो अवैध खनन माफिया उर्फ अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया और पत्रकारों की तहरीर पर पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के खिलाफ लूट मारपीट अपहरण आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने कहा  कि दोषियों को किसी भी रूप में बख्शा नहीं जाएगा ।

जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम रुड़की स्टेशन पर कार्य करने वाले चार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार सूचना के द्वारा  मंगलोर में ईदगाह रोड पर हो रहे अवैध खनन की कवरेज करने पहुंच गए जैसे ही पत्रकारों ने मौके पर जाकर पुलिस को सूचना देने के लिए फोन निकाला तो वहां पर मौजूद करीब डेढ़ दर्जन खनन माफियाओं ने पत्रकारों को गाली गलौज तथा मारना पीटना शुरू कर दिया जिसमें 2 दो पत्रकारों ने मौके की नजाकत को देखते हुए इधर उधर जाकर आपातकालीन 100 नंबर के साथ ही पुलिस उच्च अधिकारियों घटनाक्रम की सूचना दीलेकिन खनन माफियाओं की दबंगई यहां भी कम नहीं हुई। खनन माफियाओं ने दो पत्रकारों को मौके से घसीटते हुए बेरहमी से बेल्ट और डंडों से पीटने के बाद अपनी स्कॉर्पियो में बंधक बनाकर डाल दिया और बंदूक की नोक मुजफ्फरनगर की तरफ गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और उसके बाद खनन माफियाओं का पीछा शुरू किया गया जिसके बाद खनन माफियाओं के द्वारा बंधक बनाए गए दोनों पत्रकारों को नारसन बॉर्डर से आगे पुरकाजी बाईपास पर अधमरी हालत में छोड़ दिया गया जिसके बाद पत्रकार गंभीर अवस्था में ही नारसन चौकी पहुंचे और उंन्होने भी पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। खनन माफियाओं उर्फ अपहरणकर्ताओ पर लूटपाट मारपीट अपहरण आदि की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पत्रकारों पर हुए हमले को लेकर रुड़की एसपी देहात का कहना है कि । कहना है कि किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नही जाएगा जिन लोगों ने पत्रकारों के साथ में मारपीट की है उन्हें तलाश किया जा रहा है

%d bloggers like this: