Tahelka news

www.tahelkanews.com

पुलिस चौकी इंचार्ज ने उत्तर प्रदेश के व्यक्ति का गुम हुआ मोबाइल कराया वापिस तो वही सीपीयू अधिकारी ने रुपयों से भरा लौटाया पर्स –

Spread the love

 

लियाक़त कुरेशी
रुड़की:- उत्तराखंड की मित्र पुलिस अपनी ड्यूटी के साथ-साथ समाज सेवा करने में भी पीछे नहीं है इकबालपुर पुलिस चौकी इंचार्ज मोहन कठैत ने स्वागत समारोह में आये व्यक्ति का गुम हुआ मोबाइल वापस कराया तो वही रुड़की में सीपीयू इंस्पेक्टर अनिल कुमार हेड कांस्टेबल रोहित वह कांस्टेबल नीरज कुमार ने एक व्यक्ति का पर्स लौटाया इकबालपुर पुलिस चौकी इंचार्ज मोहन कठैत ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में हरपाल किसी मुख्य अतिथि के स्वागत समारोह में आ हुए थे वहां पर उनका मोबाइल गुम हो गया था जिसकी लोकेशन कुछ दिन बाद इकबालपुर क्षेत्र में मिली लोकेशन के आधार पर हरपाल सिंह ने इकबालपुर चौकी से संपर्क किया साइबर क्राइम की लोकेशन के आधार पर इकबालपुर पुलिस ने गुम हुए मोबाइल की ढूंढ पड़ताल कर हरपाल सिंह निवासी सहारनपुर को मोबाइल वापस कर दिया

वहीं दूसरी ओर सीपीयू इंस्पेक्टर अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल रोहित, तथा कांस्टेबल नीरज कुमार ने अमन वर्मा निवासी आसफ़नगर रुपयों से भरा बस वापस कर उसकी चिंता को को भी दूर किया सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया की पर्स के अंदर एटीएम कार्ड लाइसेंस कार्ड क्रेडिट कार्ड व ₹10000 तथा अन्य जरूरी कागजात थे सीपीयू अधिकारी अनिल कुमार समाज सेवा के लिए सुर्खियों में रहते हैं उन्होंने ने सर्दी के मौसम में ड्यूटी के दौरान ही गरीब असहाय लोगों को गर्म कपड़े तथा आर्थिक सहायता देकर पुण्य का काम किया था उसके बाद महाराष्ट्र थैलेसीमिया नामक बीमारी से पीड़ित बच्ची को अपना ब्लड दान कर उसकी जान बचाने में सहयोग किया और पिछले माह आत्महत्या के लिए गंग नहर में छलांग लगती एक युवती की भी उक्त अधिकारी ने जान बचाई थी

About The Author