लियाक़त कुरेशी
लक्सर:-नकली नोट बनाने वाली सामग्री सहित दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया तथा एक अभियुक्त की तलाश जारी है
जानकारी देते हुए उप निरीक्षक धर्मेंद्र राठी ने बताया की मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लक्सर थाना क्षेत्र के जसोदरपुर पुलिया के पास बने प्रतीक्षालय में दो लड़के नकली नोट लिए हुए बैठे हैं जो किसी को देने की फिराक में है इतना सुनते ही लक्सर पुलिस हरकत में आई तथा दो नकली करेंसी माफियाओं को मौके से गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में दोनों ने अपना नाम शोएब पुत्र मुरसलीन निवासी दादूपुर सलेमपुर तथा अफजाल पुत्र शमशाद निवासी मुस्तफाबाद जिला हरिद्वार पुलिस ने दोनों अभियुक्तों से 200 रुपए के करीब 135 नोट बरामद किये है जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो दोनों अभियुक्तों ने बीती कहानी बयां कर दी अभियुक्त शोएब ने बताया कि लॉकडॉन से पहले वह मुंबई के बांद्रा इलाके में रेस्टोरेंट पर वेटर का कार्य करता था उसी दौरान वहां पर शारिक जिला मुजफ्फरनगर पीओपी का काम करने आया था एक क्षेत्र के होने के कारण हमारी गहरी दोस्ती हो गई लॉकडाउन में अधिक बेरोजगारी आ जाने के कारण नकली नोट बनाकर चलाने का प्लान बनाया अभियुक्त शारिक ने बताया कि हम तीनों ने सलेमपुर में एक कमरा किराए पर लिया और नकली नोट बनाने शुरू कर दिए अफजाल को कस्टमर ढूंढने तथा नोटों को बदलने की जिम्मेदारी दी गई नकली नोट की इस योजना में हमें बहुत ज्यादा फायदा हुआ पुलिस ने अभियुक्त सोएब की निशानदेही
से प्रिंटर कंप्यूटर आदि नकली नोट बनाने की सामग्री को बरामद किया !पुलिस टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान, उप निरीक्षक नितेश शर्मा, उप निरीक्षक धर्मेंद्र राठी, कांस्टेबल रणवीर सिंह, कांस्टेबल संजय कांस्टेबल अब्बल, कांस्टेबल सत्येंद्र ,कांस्टेबल कांस्टेबल बलबीर ,कांस्टेबल शहजाद अली कांस्टेबल ,दिनेश कुमार कांस्टेबल मनोज मलिक शामिल रहे!

More Stories
प्रातः 4 बजे अमर जवान चौक पर घूमती हुई महिला को झबरेड़ा पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा