Tahelka news

www.tahelkanews.com

बाल्मीकि घाट बनाने के लिए अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ने नगर निगम बोर्ड को दिया धन्यवाद

Spread the love

लियाक़त कुरेशी

रुड़की –अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ने श्री बाल्मीकि मंदिर पुरी दीनदयाल पर एक सभा का आयोजन किया जिसमें उन्होंने रुड़की महापौर तथा सभी सदस्यो का महर्षि बाल्मीकि घाट बनाने का धन्यवाद किया अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के महामंत्री रामेश्वर प्रसाद ने बताया की पिछले 15 दिनों से सफाई मजदूर कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार रुड़की में मेंयर गौरव गोयल व समस्त पार्षदों से मिलकर श्री बाल्मीकि घाट बनाने आग्रह कर रहे थे हमारे निवेदन को रुड़की महापौर तथा सभी पार्षदों ने बैठक में प्रस्ताव पारित पर नहर घाट पर श्री बाल्मीकि घाट बनाने का जो प्रस्ताव पास किया है वह बहुत ही खुसी का विषय है बैठक की अध्यक्षता घनश्याम बिरला, संजीव बाल्मीकि जिला महामंत्री ने किया सभा में उपस्थित गुरु चरण पार्चा मुंसब जगदीश प्रधान सत्यपाल वेद देशराज अभिषेक आनंद रामेश्वर प्रसाद सनी कुमार राहुल कुलदीप विनोद लहरा वासु महावीर डब्बू विनय गहलोत संदीप भगत मोहित बाल्मीकि मौसम आकाश अनील अनुराग प्रदीप नौटियाल बारू भगत रूपचंद अशोक मेहमान नवीन सौदाई रवी बिरला शशि उपस्थित रहे

About The Author