Tahelka news

www.tahelkanews.com

छोटी पुत्री को कर रही थी बदनाम इसलिए उतारा मौत के घाट पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर किया न्यायालय में पेश

Spread the love

लियाक़त कुरेशी

झबरेड़ा:-चुन्नी से गला दबाकर हत्या करने वाले प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया
जानकारी के अनुसार मनोज कुमार निवासी मोहल्ला कुम्हारान झबरेड़ा तहरीर देकर अवगत कराया था कि उसकी पत्नी को राजेंद्र निवासी मोहल्ला कुमारांन झबरेड़ा भगा कर ले गया है जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया जांच में पाया गया कि रीता पत्नी मनोज का शव मंगलोर क्षेत्र से बरामद हुआ जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा धारा 302 में तरमीम कर दिया जब पुलिस टीम द्वारा गहन सुराग रसी की गई तो सूचना प्राप्त हुई कि मनोज की पत्नी को राजेंद्र पुत्र चेतराम ने चुन्नी से गला दबाकर मौत के घाट उतारा है पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो राजेंद्र ने सारी कहानी उगल कर सामने रख दी पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि 8 ,10 वर्ष पहले उसका रिता से प्रेम प्रसंग था जिसका पता दोनों के घर वालों को भी लग चुका था इस बारे में उनका पंचायत में फैसला भी हुआ इसके बावजूद भी रीता राजेंद्र को नहीं छोड़ पा रही थी अभियुक्त राजेंद्र की जवान लड़कियों को बदनाम करने पर्व कोशिश लगी हुई थी अभियुक्त राजेंद्र ने अपनी बेटी की शादी तय की थी तो उसमें भी रीता ने उसकी पुत्री के बारे में उल्टा सीधा बोल कर रिश्ता तोड़ने का प्रयास किया और छोटी पुत्री को भी बदनाम करने में लगी हुई थी जिस कारण राजेंद्र ओर रीता के बीच झगड़ा भी हुआ गर्मी से परेशान होकर राजेंद्र ने रीता को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने का मन बना लिया और प्लान के मुताबिक रिता को पैसे का लालच देकर मंगलोर बुलाया तथा नहर पटरी पर ले जाकर रीता की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी रीता की हत्या करने वाले राजेंद्र निवासी मोहल्ला कुम्हारन को काली माता मंदिर झबरेड़ा से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चुन्नी तथा मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया
पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक संजय नेगी उपनिरीक्षक मोहन कठेत उपनिरीक्षक चिंतामणि सकलानी उप निरीक्षक नवीन चौहान कांस्टेबल नूर मालिक हेड कांस्टेबल रणवीर सिंह कांस्टेबल मोहित खंतवाल, कांस्टेबल प्रमोद कुमार कांस्टेबल राजेंद्र चौहान शामिल रहे

About The Author